सिवाना। रमणिया सरहद में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया। रविवार को राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने आक्रोश जताते हुए राजमार्ग पर जाम लगा दिया। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े परिजनों व राजपूत समाज के लोगों ने शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा एक आरोपी को दस्तयाब करने व मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के भरोसे के बाद लोगों ने जाम हटाया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव प्राप्त किया।
रमणिया निवासी छतरसिंह (35) पुत्र सोहनसिंह की नृशंस हत्या कर उसके शव को मामाजी का थान सरहद में डाल दिया गया था। मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों के 35 घाव थे। सिर व चेहरा बुरी तरह से कुचली हालत में था। समझाईश व जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शनिवार रात शव को सिवाना मोर्चरी मे रखवाया था। इस वारदात के बाद रविवार को परिजन व ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थानाधिकारी को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने व थानाधिकारी को हटाने की मांग के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की मांग की। ऎसा नहीं होने पर शव उठाने से इंकार कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, किसान नेता हमीरसिंह भायल, जेठूसिंह तेलवाड़ा, रामपुरा सरपंच हनवंतसिंह सहित राजपूत समाज के प्रबुद्धजनों से वार्ता कर समझाइश की। हत्याकांड की जांच समदड़ी थानाधिकारी से करवाने, दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाने के बाद परिजनों ने शव प्राप्त किया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। तेईस घंटे बाद रविवार शाम पांच बजे प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में शव की अंत्येष्टि की गई।
पुलिस के
खिलाफ आक्रोश
हत्या मामले को लेकर राजपूत समाज के लोगों में पुलिस को लेकर काफी आक्रोश नजर आया। उन्होंने सिवाना थानाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। मौके पर पहुंचे सिवाना थानाधिकारी को लोगों के आक्रोश को देखते हुए वापिस लौटना पड़ा।
हत्या का मामला दर्ज
उम्मेदसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी रमणिया की ओर से पेश रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कालूराम पुत्र उदाराम निवासी रमणिया को दस्तयाब किया। उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
शक के आधार पर युवक दस्तयाब
शक के आधार पर एक युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच समदड़ी थानाधिकारी को सौंपी गई है। रामेश्वरलाल मेघवाल पुलिस उप अधीक्षक, बालोतरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें