सोमवार, 13 अगस्त 2012

सरकारी सम्पति चुराने के चार आरोपी गिरफ्तार

गुड़ामालानी. थाना क्षेत्र के आलपुरा ग्राम की सरहद में गत दिनों 30 हैक्टर भूमि से वन विभाग की लौहे की एंगले आदि सरकारी सम्पति चुराने के मामले में पुलिस ने एक कबाड़ी संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व कबाड़ी से कुछ एंगले बरामद की है।

थाना प्रभारी गौरव अमरावत ने बताया कि 10 जुलाई को उदाराम पुत्र पोकरराम हाल सहायक वनपाल रेंज- धोरीमन्ना ने मामला दर्ज करवाया कि आलपुरा सरहद पर वनीकरण योजना 2008 के तहत 30 हैक्टर भूमि पर पौधारोपण एवं तारबंदी की गई थी, जिसके तहत 426 एंगल लगा तारबंदी की गई।

इसके बाद 8 जुलाई को निरीक्षण के दौरान पता चला कि अज्ञात चोर सभी एंगल चुरा कर ले गए। इस दौरान 10 जुलाई को दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए चोरों का सुराग लगा पुनमाराम पुत्र भंवराराम, मताराम पुत्र भीमाराम, हरसनराम पुत्र चेलाराम मेग गुड़ामालानी को गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की एंगल जब्त की। पुलिस ने कबाड़ी के यहां बेचे गये माल 135 से अधिक एंगल व अन्य चोरी का सामान बरामद कर आरोपियों से पूछताछ शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें