रविवार, 26 अगस्त 2012

दो फोन, जिन पर लगी हैं दुनिया की निगाहें

दो फोन, जिन पर लगी हैं दुनिया की निगाहेंदो फोन, जिन पर लगी हैं दुनिया की निगाहें


नई दिल्‍ली. सैमसंग का गैलेक्सी नोट 2 और एपल का आईफोन 5 अगले 20 दिनों में लांच होने वाले हैं। इन पर दुनिया की निगाह टिकी है। दो ऐसे फोन जो आपकी जिंदगी आसान बना देंगे। दैनिक भास्कर ने दो महीने पहले ऐसी ही टेक्नोलॉजी और गैजेट के बारे में बताया था। आइए लोगों की नजर से जानते हैं, दुनिया की दस बड़ी टेक्नोलॉजी वेबसाइट इन दो स्मार्टफोन के जरिए कौन-से चमत्कार होने का दावा कर रही हैं। सैमसंग का गैलेक्सी नोट 2 दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है। एप्पल का आईफोन 5 सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। गैलेक्सी नोट 2 आगामी 29 अगस्त 2012 को बर्लिन में लॉन्‍च होगा। जबकि आईफोन 5 आगामी 12 सितंबर 2012 को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्‍च होगा। सैमसंग का स्मार्टफोन मार्केट में 33% हिस्सा है, जो पिछले साल 17% ही था। एपल का स्मार्टफोन मार्केट में 18% हिस्सा है, जो पिछले साल 19% था। एप्‍पल के साथ पेटेंट की कानूनी लड़ाई में सैमसंग ने नोट 2 को श्रेष्ठता साबित करने वाला बताया है। सैमसंग 5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी के तौर पर सालभर से सिरमौर बनी हुई है। आईफोन 5 को कामयाब मानकर निवेशकों ने एप्‍पल के शेयर खरीदे। शेयर 40 प्रतिशत उछाले। एप्‍पल दुनिया की सबसे वैल्यू वाली कंपनी बनी।(स्रोत: सी-नेट, टेकराडार, पीसीमैग, जीएसएम एरिना, फोन एरिना, फोन्स रीव्यू, 9टू5 मैक, मेटाकैफे, एपल, सैमसंग)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें