रविवार, 12 अगस्त 2012

रामदेव ने जेल भरो आंदोलन के दिए संकेत, अब कल होगी रणनीति की घोषणा



नई दिल्ली. बाबा रामदेव के अनशन की रणनीति की घोषणा का समय लगातार बढ़ता जा रहा है। रामदेव ने प्रधानमंत्री को शाम पांच बजे तक का समय दिया था। शाम पांच बजे के बाद दिए अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने जेल भरों आंदोलन की ओर इशारा किया और कहा कि अब अगली रणनीति का खुलासा सोमवार सुबह होगा।
रामदेव ने जेल भरो आंदोलन के दिए संकेत, अब  कल होगी रणनीति की घोषणा 

इससे पहले बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान से एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि काले धन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को पूरा मौका दिया गया। रामदेव ने पीएम को शाम पांच बजे तक का वक्त भी दिया लेकिन पीएम की ओर से कोई जबाव न मिलने के बाद उन्तहोंने 'महाक्रांति' की बात करते हुए जेल भरो आंदोलन के संकेत दिए।


बाबा रामदेव के मंच पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें