बुधवार, 1 अगस्त 2012

बेटे अखिलेश की सरकार से नाराज हैं मुलाय‍म, दी चेतावनी



लखनऊ।उत्तरप्रदेश की अखिलेश यादव 'भैयाजी' की सरकार से खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह 'नेताजी' खुश नहीं हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि सरकार के मंत्री सुधर जाएं वरना कड़े व कड़वे फैसले लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चार महीने में सरकार जनता को परिवर्तन का संदेश देने में नाकाम रही है।



मुलायम सिंह सपा विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पांच साल तक बसपा राज के कुशासन के खिलाफ संघर्ष किया। इस सरकार से जनता को काफी उम्मीदें है। तमाम कठिनाइयों के बावजूद उन उम्मीदों को पूरा करने का उत्तरदायित्व सरकार पर है। इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी।



यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों, मंत्रियों को सन् 2014 के लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखना चाहिए। इन चुनावों से केंद्र में सपा को मजबूती मिलेगी। इस वजह से केंद्र में कोई भी सरकार समाजवादी पार्टी के बिना नहीं बनेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें