महिला दो बच्चों व प्रेमी सहित ट्रेन से कटी
फतेहपुर. फतेहपुर रेलवे स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर एक विवाहिता चुवास गांव निवासी राधा ने अपने दो बच्चों चार वर्षीय बेटे पंकज व तीन वर्षीय मयंक तथा प्रेमी मनोज के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में ट्रेन का गार्ड व चालक चारों शवों को ट्रेन में रखकर रेलवे स्टेशन पहुंचा। देर रात महिला, उसके बच्चों व प्रेमी की शिनाख्त कर ली गई। महिला दो दिन पहले अपने बच्चों के साथ घर से लापता हो गई थी।
बच्चों को नहीं जाने दिया
रेलवे लाइन पर बैठी राधा ने अपने बच्चों को कस कर पकड़ रखा था। इस दौरान ट्रेन की आवाज सुनकर बच्चों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मां राधा ने उन्हें जाने नहीं दिया। ट्रेन चालक के अनुसार फतेहपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले घुमावदार लाइन के कारण लोग दिखाई नहीं दिए। अचानक चार जने सामने आने पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चारों नीचे आ चुके थे।
फतेहपुर. फतेहपुर रेलवे स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर एक विवाहिता चुवास गांव निवासी राधा ने अपने दो बच्चों चार वर्षीय बेटे पंकज व तीन वर्षीय मयंक तथा प्रेमी मनोज के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में ट्रेन का गार्ड व चालक चारों शवों को ट्रेन में रखकर रेलवे स्टेशन पहुंचा। देर रात महिला, उसके बच्चों व प्रेमी की शिनाख्त कर ली गई। महिला दो दिन पहले अपने बच्चों के साथ घर से लापता हो गई थी।
बच्चों को नहीं जाने दिया
रेलवे लाइन पर बैठी राधा ने अपने बच्चों को कस कर पकड़ रखा था। इस दौरान ट्रेन की आवाज सुनकर बच्चों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मां राधा ने उन्हें जाने नहीं दिया। ट्रेन चालक के अनुसार फतेहपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले घुमावदार लाइन के कारण लोग दिखाई नहीं दिए। अचानक चार जने सामने आने पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चारों नीचे आ चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें