आरटेट में राजस्थानी भाषा शामिल करने को लेकर आज होगी बैठक
बाड़मेर. सितंबर माह में होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में राजस्थानी भाषा को भाषा विषय के रूप में शामिल करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान की तैयारी को लेकर उत्तरलाई रोड स्थित जयनारायण व्यास बीएड कॉलेज में रविवार सुबह 11 बजे संघर्ष समिति की जिला बैठक आयोजित होगी। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहठ के निर्देशानुसार आरटेट में राजस्थानी भाषा को बतौर भाषायी विषय शामिल करने को लेकर बाड़मेर में भी अभियान को छेड़ा जाएगा। बैठक में समिति से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ ही मोटियार परिषद, राजस्थानी महिला परिषद, चिंतन परिषद व छात्र परिषद के पदाधिकारी व आरटेट परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अवतार सिंह इंद्रोई छात्र परिषद के महासचिव मनोनीत: अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के आनुषांगिक संगठन राजस्थानी छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक सारला ने कार्यकारिणी की घोषणा की। सारला ने बताया कि समिति के संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी व मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर के निर्देशानुसार तरुण मुखी, राणूसिंह आगोर व श्रवणसिंह लखा को उपाध्यक्ष व अवतार सिंह इंद्रोई को महासचिव बनाया गया है। वहीं सह सचिव गणेश भील व शिवराजसिंह आगोर तथा तरुणसिंह सोढ़ा, जीतू फुलवारी, अचला राम माली, ललित भील व नरेंद्र अणखिया को बतौर कार्यकारिणी सदस्य शामिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें