मंगलवार, 31 जुलाई 2012

राजस्थानी भाषा समिति की समीक्षा बैठक संपन
अगला अभियान पेल्ली भाषा पछे वोट .....ओम पुरोहित कागद


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में मंगलवार शाम को वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार और राजस्थानी भाषा समिति के राष्ट्रीय प्रचारक ओम पुरोहित कागद की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगलो में राजस्थानी भाषा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी .इससे पूर्व राजस्थानी भाषा बाड़मेर समिति द्वारा ओम पुरोहित का सम्मान किया गया .बैठक को संबोधित करते हुए ओम पुरोहित कागद ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं मिलाने का खामियाजा युवा वर्ग को भुगतना पद रहा हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को राजनीति कारणों तथा बाहरी प्रान्तों के प्रभावशाली लोगो द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत वंचित रखा जा रहा हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा का सम्रध इतिहास हें ,राजस्थानी महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और पहचान हें ,उन्होंने कहा की अपनी भाषा के आभाव में हम अपनी पहचान खोते जा रहे हें ,राजस्थानी के बिना राजस्थान की कल्पना बेमानी हें ,उन्होंने कहा की राजनेता वोट की भाषा समझते हें इस बार हम उन्हें उनकी भाषा में राजस्थानी का महत्त्व समझेंगे .उन्होंने कहा की अगला अभियान सुन ले नेता सगला डंके की चौत ,पेली भाषा पछे वोट की तर्ज पर चलेगा जिसमे जो नेता राजस्थानी भाषा के लिए आगे आएगा उन्हें ही समर्थन देंगे .इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सांग सिंह लुणु ने कहा की भाषा के आभाव में हमारा समाज कई विक्रतियो के दौर से गुजर रहा हें ,उन्होंने कहा की एक मत से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए आवाज़ बुलंद करने की जरूरत हें ,बैठक को संबोधित करते हुए इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की बाड़मेर से राजस्थानी भाषा को मान्यता के उठी आवाज़ संसद तक पहुंची हें ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने कहा की राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हें अगले चरण में पोस्ट कार्ड अभियान और धरने की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा हें .इस अवसर पर जोधपुर संभाग के उप पाटवी चन्दन सिंह बहती ने कहा की राजस्थानी भाषा की अलख जगाने की मशाल जो ओमजी ने बाड़मेर को पकड़ी उसे जन जन तक पहुँचाने का पूरा प्रयास किया गया जैसलमेर में भी अभियान शुरू किया गया .उन्होंने अब तक राजस्थानी भाषा को लेकर चलाये अभियान की जानकारी दी .इस अब्वासर पर जिला पाटवी रीडमल सिंह दांता ने राजस्थानी भाषा से युवा वर्ग के सक्रीय रूप से जुड़ने को उपलब्धि बताया .इस अवसर पर लोक गायक और समिति के सचिव फकीरा खान ने भी अपने संस्मरण सुनाये ,बैठक में मोटियार परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,एडवोकेट विजय कुमार ,अशोक सिंह राजपुरोहित ,हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई .सुलतान सिंह रेडाना ,दुर्जन सिंह गुडीसर,प्रकाश जोशी ,अनिल सुखानी ,अशोक सारला ,,तरुण मुखी ,रमेश इन्दा ,सहित कई कार्यकर्ता शमिलित हुए .कार्यक्रम का सञ्चालन दीप सिंह रणधा ने किया .इससे पूर्व स्थानीय लोक कलाकार फकीरा खान और उनके दल ने राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें