मंगलवार, 31 जुलाई 2012

: फिर ग्रिड ठप, 14 राज्‍यों में बिजली गुल

LIVE : फिर ग्रिड ठप, 14 राज्‍यों में बिजली गुल


नई दिल्‍ली। केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे के लाख दावों के बावजूद 24 घंटे के अंदर ही नॉर्दर्न ग्रिड एक बार फिर से फेल हो गया है। इसके अलावा ईस्‍टर्न ग्रिड भी फेल हो गया है। जिसके कारण 14 राज्‍यों की बिजली एक बार फिर से गुल हो गई है। लखनऊ के कई इलाकों में बिजली गुल है तो चंडीगढ़ में बिजली गायब हो चुकी है। रेल सेवा पर खासा असर पड़ा है। उत्‍तर रेलवे में 78 ट्रेनें रुकी हैं। वहीं, दिल्ली में मेट्रो सेवा पूरी तरह ठप हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में बिजली गुल हो गई है। देश आठ राज्यों में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है। प्रावर ग्रिड के प्रवक्‍ता का कहना है कि दो घंटों के भीतर जरूरी सेवाओं के लिए बिजली बहाल कर दी जाएगी।
 इससे पहले, नॉर्दर्न ग्रिड की फ्रिक्वेंसी फेल होने से उत्तर भारत के 9 राज्यों में रविवार-सोमवार की रात बिजली गुल हो गई थी। राजस्थान सहित दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी, सोमवार दोपहर तक पटरी पर लौटी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें