रविवार, 29 जुलाई 2012

धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 12 गिरफ्तार


धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 12 गिरफ्तार

आहोर में जैनाचार्यों के अपमान का मामला, आहोर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात, दिनभर एसपी समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कैंप

. आहोर (जालोर)

शहर में चातुर्मास कर रहे जैनाचार्य अभयदेव सूरीश्वर और अन्य साधुओं के साथ गुरुवार को कुछ लोगों के द्वारा दुव्र्यवहार करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने 12 जनों को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इधर, इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद दूसरे पक्ष में भी रोष व्याप्त हो गया तथा रैली निकालकर विरोध जताया। घटना से कस्बे में दिनभर माहौल गर्माया हुआ रहा। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ते के साथ एसपी दीपक कुमार, एएसपी यूएल छानवाल और एडीएम चुन्नीलाल सैनी आहोर में ही डेरा डाले रहे।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को दो जीपों में भरकर आए एक संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने चातुर्मास कर रहे जैन संतों के साथ दुव्र्यवहार कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया था। इस प्रकरण को लेकर जैन समाज की तरफ से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले को लेकर जैन समाज में आक्रोश बढ़ता देखकर पुलिस ने पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 12 युवकों को गिरफ्तार किया। उनको कोर्ट में पेश करने पर मजिस्ट्रेट ने जेल भेजने के आदेश दिए। इस बीच इन लोगों की गिरफ्तारी से खफा हुए एक संगठन के लोगों ने शनिवार को विरोध जताते हुए आहोर में रैली निकाली तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपा। एएसपी छानवाल ने बताया कि जैन संतों के अपमान के मामले में 12 जनों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जैन समाज ने आक्रोश जताया था। उन्होंने बताया कि कस्बे में अब शांति का माहौल है।


इधर, जैन समाज रामसीन की ओर से भी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मामले की जांच करवाने की मांग की गई है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस जाब्ता

ऐहतियात के तौर पर शनिवार को आहोर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई। डीएसपी रामदेवसिंह डूकिया, डीएसपी नरेंद्रसिंह चौधरी एवं नोसरा, सायला, जालोर व बागरा के थानाधिकारी भी आहोर में मौजूद रहे। इसके अलावा शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। एसडीएम लोकेश मीणा और तहसीलदार हनुमानाराम चौधरी भी पूरे दिन हर गतिविधि पर निगाह रखे रहे।

रिहा करने की मांग पर दिया ज्ञापन

कस्बे के अनोप चौक में स्थित एक स्थल पर में शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत भाई प्रजापत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरसिंह राठौड़ एवं प्रदेशाध्यक्ष खीमसिंह चौहान की उपस्थिति में बैठक हुई। इसके बाद रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की मांग की गई। इससे पूर्व एसडीएम कार्यालय के बाहर एक सभा भी हुई, जिसे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इसके बाद एडीएम सैनी व एसडीएम मीणा को ज्ञापन देकर बताया कि पुलिस ने उनके संगठनों के भाविकों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। ज्ञापन में इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही मामले की जांच करवाने की मांग की गई है।

जैन संघ ने की निंदा : भीनमाल. जैनमुनि चंद्रयश विजय महाराज ने आहोर में आचार्य अभयदेव सूरीश्वर के साथ हुए दुव्र्यवहार की निंदा की। उन्होंने कहा कि जैन संतों का अपमान भारतीय धार्मिक संस्कृति का अपमान है। सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से नहीं हो।

जसवंतपुरा: कस्बे में शनिवार को आचार्य चंद्र सूरीश्वर की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन संघ की ओर से आहोर में जैन मुनियों के अपमान की निंदा की गई। इसको लेकर संघ ने प्रशासनिक अधिकारियों से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें