मल्टीस्टोरी होगा राईकाबाग बस स्टैंड
शहर में अंतरराज्यीय स्तर का बस स्टैंड बनाने की तैयारियां शुरू, चंडीगढ़ की तर्ज पर बनने की संभावना
जोधपुर रोडवेज का राईकाबाग बस स्टैंड मल्टीस्टोरी होगा। अंतरराज्यीय स्तर के साथ ही इसे मॉडल बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा। रोडवेज प्रबंधन ने पावटा सब्जी मंडी की 12 बीघा भूमि बस स्टैंड के लिए देने की सहमति बनने के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राईकाबाग बस स्टैंड को अंतरराज्यीय स्तर का बनाने के लिए पावटा सब्जी मंडी की 12 बीघा भूमि दिए जाने का निर्णय मंगलवार को जयपुर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ था। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार हालांकि बस स्टैंड का अभी कोई मॉडल तय नहीं किया गया है, लेकिन इसके चंडीगढ़ अथवा कोटा के निर्माणाधीन बस स्टैंड की तर्ज पर बनने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से मंडी को शिफ्ट करने की कवायद चल रही थी, लेकिन मामला अटक ही जाता था।
बस स्टैंड विस्तार का स्वागत : राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के बोर्ड सदस्यों ने पावटा सब्जीमंडी को शिफ्ट करने तथा बस स्टैंड को अंतरराज्यीय स्तर का बनाने के निर्णय का स्वागत किया है। वहीं अनाज मंडी की 30 बीघा जमीन भदवासिया मंडी को देने का पुरजोर शब्दों में विरोध किया है। अध्यक्ष कीर्तिसिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र परिहार तथा सदस्य धर्मेंद्र भंडारी ने जहां बस स्टैंड विस्तार एवं पावटा सब्जी मंडी शिफ्ट करने का स्वागत किया है। वहीं भदवासिया मंडी को रोडवेज वर्कशॉप की भूमि के साथ अनाज मंडी की भूमि देने का विरोध किया है। इन पदाधिकारियों कहना है कि बोर्ड की बैठक में अनाज मंडी की जमीन हस्तांतरण नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया था। इसके बावजूद अनाज मंडी की 30 बीघा जमीन दे दी गई है, इसका पुरजोर शब्दों में विरोध किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें