ग्रामीण समस्याओं का फीड बेक लेकर करें समाधान
जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पंचायत सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर शुचि त्यागी ने पंचायत सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिए की वे अपने भ्रमण के दौरान सरकार द्वारा संचालित फ्लेग शिप योजनाओं के साथ ही जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का प्रभावी ढंग से निरीक्षण एवं ग्रामीणों से योजनाओं के संचालन के बारे में फीड बेक लें।
पेयजल व बिजली आपूर्ति पर रखें विशेष नजर: कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा उन्हें आवंटित पंचायतों में किए गए निरीक्षण रिर्पोट के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि वे पेयजल एवं बिजली आपूर्ति व्यवस्था के बारे में सरपंच के साथ ही ग्रामीणों से पूर्ण जानकारी लें एवं संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क कर जहां भी समस्या हो वहां निराकरण करने की व्यवस्था करें।
सरकारी व्यवस्थाओं का करें निरीक्षण: उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरीक्षण के दौरान पानी,बिजली,चिकित्सा,आंगनवाड़ी केन्द्र व्यवस्था,मिड- डे-मील व्यवस्था की जांच करेंगे। इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,मु यमंत्री बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के संबंध में जांच करेंगे एवं लोगों से भी इसके बारे में जानकारी लेंगे।
ग्राम्य समस्याओं की लें जानकारी, करें निदान: कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रा म्य समस्याओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे एवं जिस विभाग से संबंधित समस्या मिले उसके बारे में अधिकारी को अवगत करवा उसका समाधान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे निरीक्षण के दौरान प्रत्येक ग्रामीण समस्या पर नजर रखेंगे एवं उसमेंं किस प्रकार से सुधार किया जा सके इस पर जोर देंगे।
घरों मे संचालित न हो आंगनवाड़ी केन्द्र : अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन नहीं हैं उनको विद्यालय मेंं संचालित करने की व्यवस्था करें। उन्होंने हिदायत दी कि घरों में किसी भी सूरत मे आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें