गुरुवार, 21 जून 2012

फिल्म निर्माता ने इश्क में तोड़ी सीमा, पत्नी संग पति ने कर डाले टुकड़े-टुकड़े



नई दिल्ली। लगभग 10 दिन पहले छावला इलाके के एक घर में टुकड़ों में मिली फिल्म प्रोड्यूसर की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।

 



इस मामले में फिल्म निर्माता के साथ मिलकर डांस एकेडमी चलाने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुलासा यह हुआ है कि फिल्म निर्माता अपनी पार्टनर को पसंद करता था और उसके चेतावनी देने के बाद भी वह उसे तंग करता रहता था, इसलिए उसने अपने पति व दो अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

दरअसल 13 जून की सुबह 10 बजे छावला पुलिस को सूचना मिली थी कि नजफगढ़ के श्याम विहार फेज-1 के हाउस नंबर बी-12 के बाहर ताला लगा हुआ है और अंदर से दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो एक व्यक्ति के शव के टुकड़े कमरे में मिले।

सिर एक प्लास्टिक बैग में मिला और अन्य अंग प्लास्टिक कारपेट पर मिले। उसके मोबाइल की जांच से पता चला कि लाश झरोदा निवासी संजय रोहिला की है। पुलिस जांच में पता चला कि राधा कुशवाह उर्फ शामा खालिद नामक महिला डांस एकेडमी में संजय रोहिला की पार्टनर थी।
वह पिछले काफी समय से उसके साथ रह रही थी, लेकिन अब उसे नहीं देखा जा रहा है। यह भी पता चला कि एक रात शामा खालिद के पति के अलावा दो अन्य लोगों ने पार्टी दी थी, जिसमें शामा खालिद भी मौजूद थी।

पुलिस ने शामा खालिद को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि 6-7 जून की रात उसके पति और दो अन्य लोगों ने शराब पिलाकर संजय रोहिला की हत्या की।


3चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना था

उसने स्वीकार किया कि वह संजय रोहिला के साथ डांस एकेडमी में पार्टनर थी। कई लोकल फिल्मों का निर्माण कर चुका रोहिला उसे एकतरफा पसंद करता था। उसके पति मोहम्मद खालिद ने रोहिला को कई बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माना।


जिसके बाद 6-7 जून की रात उसने रोहिला को योजना के मुताबिक फोन कर शाम विहार स्थित एक कमरे में बुलाया और वहां उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद उसके पति व उसके साथ मौजूद दिनेश व जीतू ने मिलकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर चाकू और ब्लेड से उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए।


पुलिस ने मोहम्मद खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मृतक की कार और हत्या में प्रयोग किए गए चाकू व लोहे के ब्लेड बरामद कर लिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें