मोक्ड्रिल से फैली अफरातफरी
बाड़मेर सरहद्फी जिले बाड़मेर में सोमवार दोपहर को रेलवे स्टेशन पर आंतकवादी घुसाने और उनके पास विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना से अफरातफरी फेल गयी .वास्तव में आंतककारी घटनाओ से निपटने के लिए जिला पुलिस सेना और प्रशासन काअभ्यास का एक हिस्सा था . बाड़मेर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर बाद सेना और पुलिस की सयुंक्त मोक्ड्रिल अभ्यास से बाड़मेर शहर में सनसनी फ़ैल गई दरअसल इस दौरान बाड़मेर के रेलवे स्टेशन पर दो आतंक वादी छुपे होने और उनके पास भारी मात्रा में आर डी एक्स होने की अफवाह फैलाई गई ! इस ख़बर के कुछ ही पलों बाद बाड़मेर पुलिस के सारे अधिकारी , सेना का बम निरोधक दस्ता और अन्य हथियार बंद दस्ते वहां पहुंच गये ! करीब एक घंटा तक शहर का मुख्य बाज़ार पूरी तरह से शांत रहा मानो कर्फ्यू लग गया हो और शहर में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म रहा ! लेकिन एक घंटे बाद पुलिस ने इसे मात्र एक आंतरिक सुरक्षा का अभ्यास बताया तब लोगो की साँस में साँस आई ! पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार आंतकवादी घटनाओ से निपटने के लिए यह संयुक्त अभ्यास था जिससे यह सन्देश दिया गया की किसी भी घटना से निपटने के लिए हम तयार हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें