बुधवार, 13 जून 2012

मण्डाई में नवजात बच्ची की मौत पर हड़कम्प

मण्डाई में नवजात बच्ची की मौत पर हड़कम्प

फतेहगढ़ (जैसलमेर)। फतेहगढ़ तहसील के मण्डाई गांव में मंगलवार को नवजात बचची  की मौत के बाद शव दफनाने की सूचना ने प्रशासन में हड़कम्प मचा दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग हरकत में आया। एक संयुक्त टीम मंगलवार शाम को मण्डाई गांव पहुंची और शिकायत के आधार पर महिला व उनके परिजनों से पूछताछ की। शाम होने के कारण शव को जमीन से नहीं निकाला गया। बुधवार को मेडिकल टीम शव को जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम करेगी तब खुलासा हो पाएगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई। मण्डाई गांव से प्रशासन को सूचना मिली कि गुड्डी कंवर पत्नी दिलीपसिंह के बच्ची पैदा हुई थी, जिसकी मौत हो गई। सूचना के बाद उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ, ओमप्रकाश मेहरा, पुलिस उप अधीक्षक सुनील के पंवार व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सम डा. नेनाराम नायक, फतेहगढ़ तहसीलदार नाथूसिंह राठौड़, सांगड़ थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा मय चिकित्सा टीम मंगलवार शाम को गांव पहुंचे। यहां पहुंच उन्होंने गुड्डी कंवर व उसके परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में सभी ने बच्ची का जन्म होने व उसी वक्त मरने की बात कही, लेकिन बच्ची किस दिन पैदा हुई थी इसको लेकर सभी के बयान अलग-अलग थे। दाई ने बताया कि बच्ची का जन्म पांच दिन पहले हुआ था जबकि परिजनों ने बताया कि बच्ची 4 जून को जन्मी थी, लेकिन आठवे माह में जन्म हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हुई है। उनकी बातों से टीम को शक हुआ और शव का पोस्टमार्टम करने का निर्णय किया गया, लेकिन शाम होने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही बच्ची की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी पुख्ता हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें