रविवार, 17 जून 2012

पत्नी को ससुराल लाने के लिए रची लूट की साजिश



जयपुर. सास को 20 हजार रुपए देकर पीहर गई पत्नी को ससुराल लेकर आने और कर्ज चुकाने के लिए गिरोह के सरगना ने साथियों को रुपयों का लालच देकर वीकेआई में बूरा फैक्ट्री में वारदात करने की साजिश रची थी। पुलिस टीम शनिवार को लूट में शामिल चार आरोपियों को पकड़कर जयपुर ले आई। पुलिस पूछताछ में सरगना व उसके साथियों ने यह खुलासा किया।
 


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. गिर्राज लाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद गिरी (24), योगेश गिरी (27) व कपिल (19) है। जबकि, कालू फरार है। ये सभी अलीगढ़ व गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले है। इनमें विनोद ने वारदात के करीब दो सप्ताह पहले ही विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 14 स्थित गोविंद इंडस्ट्रीज (बूरा फैक्ट्री) से नौकरी छोड़ी थी। इसके बाद वह गांव रायपुर, अलीगढ़ स्थित अपने गांव चला गया था। वहां उसने रिश्तेदारी में भतीजे योगेश गिरी को बातचीत में बताया कि जिस फैक्ट्री में वह काम करता था। वहां रोजाना तिजोरी में दो से तीन लाख रुपए रहते है और सिर्फ तीन -चार व्यक्ति रहते है।

सास को बीस हजार रुपए देने थे: एसीपी (चौमूं) प्रतापराम मीणा ने बताया कि विनोद की पत्नी उससे रूठकर पीहर जा बैठी थी। उसकी सास बेटी को ससुराल भेजने के लिए 20 हजार रुपए मांग रही थी। इसके अलावा विनोद पर करीब 40 हजार रुपए का कर्ज था। इसी वजह से उसने योगेश के साथ लूट की साजिश रची। इसमें कपिल कश्यप व कालू बिहारी को भी शामिल कर लिया। कपिल गाजियाबाद में बिल्डिंगों में लिफ्ट फिटिंग करता है।



देशी कट्टा व कारतूसों से लैस होकर पहुंचे: गांव से एक देशी कट्टा व पांच कारतूस लेकर चारों बदमाश 1 जून को बस से यहां पहुंचे। फिर वीकेआई से रस्सी, स्कार्फ व लोहे की रॉड खरीदी और देर रात फैक्ट्री में हमला कर वहां सो रहे मुनीम सीताराम यादव व मजदूर भैरूं गुर्जर को बंधक बनाकर उनका मोबाइल फोन व तिजोरी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए लूटकर ले गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें