जोधपुर.शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की आकस्मिक नाकाबंदी देख दो शातिर बदमाश डांगियावास तिराहे पर पुलिस पर फायर कर भाग निकले। करीब 10 किमी पीछा कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी सुजानगढ़ में गत वर्ष हुए राजेश हत्याकांड में नामजद है, जबकि दूसरे के खिलाफ नागौर व अन्य जिलों में तकरीबन 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। डांगियावास पुलिस ने इन दोनों से एक कार, विदेश रिवाल्वर और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपियों की सूचना के आधार पर जयपुर की वैशालीनगर पुलिस ने भी एक अन्य वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पूरब) राहुल प्रकाश ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार रात नाकाबंदी की जा रही थी। डांगियावास तिराहे पर थानाधिकारी मदन बेनीवाल की टीम यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक अल्टो कार को भी पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
इस पर गाड़ी में सवार एक युवक ने अचानक पुलिस पर फायर कर दिया और कार को दौड़ा ले गए। पुलिस टीम ने उस कार का पीछा किया तो आरोपी खातियासनी कोकुंडा रोड की ओर बढ़ गए। करीब 10 किमी पीछा करते हुए पुलिस जीप के चालक गंगासिंह ने उन्हें ओवरटेक कर रोका, तो आरोपियों ने कार पीछे लेकर फिर भागने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कार गड्ढे में धंस गई।
पुलिस ने कार में सवार नागौर के खुनखुना थानांतर्गत बींचावा निवासी महिपाल सिंह उर्फ मोंटी पुत्र किरण सिंह और उसके साथी थेबड़ी निवासी केसर सिंह पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 455 बोर की एक विदेशी रिवाल्वर, लोडेड 5 जिंदा कारतूस सहित कुल 60 कारतूस और कार जब्त की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई में शामिल प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राण सिंह, मुकेश सोनी, कांस्टेबल सुभाष, ईश्वरसिंह और चालक गंगासिंह की टीम को सम्मानित किया जाएगा। दोनों बदमाशों की नागौर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आरोपी महिपाल सिंह उर्फ मोंटी सुजानगढ़ में पिछले साल हुए राजेश हत्याकांड में नामजद आरोपी है। उसका साथी केसरसिंह डीडवाना में हत्या के प्रयास के एक मामले में तीन साल से फरार चल रहा है।
इसके अलावा भी उसके खिलाफ डकैती, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में करीब 35 मामले दर्ज हो रखे हैं। इन दोनों से की गई पूछताछ में इनके तीसरे साथी रूपिंदर सिंह उर्फ विक्की के जयपुर में वैशालीनगर में छुपे होने की जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर वैशालीनगर थाना पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की सूचना के आधार पर जयपुर की वैशालीनगर पुलिस ने भी एक अन्य वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पूरब) राहुल प्रकाश ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार रात नाकाबंदी की जा रही थी। डांगियावास तिराहे पर थानाधिकारी मदन बेनीवाल की टीम यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक अल्टो कार को भी पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
इस पर गाड़ी में सवार एक युवक ने अचानक पुलिस पर फायर कर दिया और कार को दौड़ा ले गए। पुलिस टीम ने उस कार का पीछा किया तो आरोपी खातियासनी कोकुंडा रोड की ओर बढ़ गए। करीब 10 किमी पीछा करते हुए पुलिस जीप के चालक गंगासिंह ने उन्हें ओवरटेक कर रोका, तो आरोपियों ने कार पीछे लेकर फिर भागने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कार गड्ढे में धंस गई।
पुलिस ने कार में सवार नागौर के खुनखुना थानांतर्गत बींचावा निवासी महिपाल सिंह उर्फ मोंटी पुत्र किरण सिंह और उसके साथी थेबड़ी निवासी केसर सिंह पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 455 बोर की एक विदेशी रिवाल्वर, लोडेड 5 जिंदा कारतूस सहित कुल 60 कारतूस और कार जब्त की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई में शामिल प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राण सिंह, मुकेश सोनी, कांस्टेबल सुभाष, ईश्वरसिंह और चालक गंगासिंह की टीम को सम्मानित किया जाएगा। दोनों बदमाशों की नागौर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आरोपी महिपाल सिंह उर्फ मोंटी सुजानगढ़ में पिछले साल हुए राजेश हत्याकांड में नामजद आरोपी है। उसका साथी केसरसिंह डीडवाना में हत्या के प्रयास के एक मामले में तीन साल से फरार चल रहा है।
इसके अलावा भी उसके खिलाफ डकैती, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में करीब 35 मामले दर्ज हो रखे हैं। इन दोनों से की गई पूछताछ में इनके तीसरे साथी रूपिंदर सिंह उर्फ विक्की के जयपुर में वैशालीनगर में छुपे होने की जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर वैशालीनगर थाना पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें