नाथद्वारा में मंदिर से 35 लाख की चोरी
जयपुर। बीती रात नाथद्वारा मंदिर के पास बिट्ठलजी के मंदिर से करीब 35 लाख रूपए की चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से बिहारीजी की एक सोने की मूर्ति व सेवा भोग के बर्तन व अन्य सामान चुरा लिए। मंदिर के सेवादारों को मंगलवार सुबह इसका पता चला।
नाथद्वारा मंदिर के समीपतर्वी बिट्ठलजी मंदिर में रात छत की जालियों को तोड़कर चोर रस्सा बांधकर अंदर प्रवेश कर गए और मंदिर में रखी सोने की बिहारी जी की मूर्ति व सोने-चांदी के सेवाभोग के बर्तन व अन्य सामान पार कर ले गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे जब मंदिर के सेवादार उठे तो उन्होंने बिहारी की मूर्ति व अन्य सामान को गायब पाया। इसके बाद सेवादारों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर। बीती रात नाथद्वारा मंदिर के पास बिट्ठलजी के मंदिर से करीब 35 लाख रूपए की चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से बिहारीजी की एक सोने की मूर्ति व सेवा भोग के बर्तन व अन्य सामान चुरा लिए। मंदिर के सेवादारों को मंगलवार सुबह इसका पता चला।
नाथद्वारा मंदिर के समीपतर्वी बिट्ठलजी मंदिर में रात छत की जालियों को तोड़कर चोर रस्सा बांधकर अंदर प्रवेश कर गए और मंदिर में रखी सोने की बिहारी जी की मूर्ति व सोने-चांदी के सेवाभोग के बर्तन व अन्य सामान पार कर ले गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे जब मंदिर के सेवादार उठे तो उन्होंने बिहारी की मूर्ति व अन्य सामान को गायब पाया। इसके बाद सेवादारों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें