बाड़मेर में हुए ग्रामीण विकास के बेहतरीन कार्य: राव
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदोक एम.वी.राव ने बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य
ग्रामीण विकास योजनाओं में हुए कार्यों की सराहना की है। हैदराबाद में आयोजित प्रिक्षण कार्यक्रम के दौरान
बाड़मेर जिले में हुए कार्यों एवं आईईसी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बाड़मेर, 08 मई। बाड़मेर जिले में ग्रामीण विकास के बेहतरीन कार्य हुए है। ग्रामीण विकास योजनाओं का आमजन को फायदा मिलने के साथ उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। यह बात हैदराबाद में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से आयोजित प्रिक्षण कार्यक्रम के दौरान महानिदोक एम.वी.राव ने कही।
राव ने कहा कि उनको बाड़मेर में ग्रामीण विकास कार्यों के बारे में जानकर खासी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का प्रभावी कि्रयान्वयन करने के साथ वास्तविक लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए। इस दि में बाड़मेर जिले ने बेहतरीन कार्य किया है। महात्मा गांधी नरेगा योजना में हुए कार्यों विोषकर टांका निर्माण से पेयजल संकट से राहत मिलने के साथ व्यर्थ बहने वाले बारि के पानी को सहेजा गया है। हैदराबाद में आयोजित प्रिक्षण के दौरान आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल एवं लेखा सहायक मुको जैन ने एनआईआरडी के महानिदोक एम’.वी.राव, प्रोफेसर सतीा चन्द्रा, जी.वी.सत्यनाराणयन, डीसीआर मूर्ति समेत कई अधिकारियों को बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्यों एवं आईईसी गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान इन अधिकारियों के अलावा प्रतिभागियों को बाड़मेर जिले में आईईसी के तहत मुद्रित की गई सामग्री वितरित की गई। प्रिक्षण के दौरान बाड़मेर जिले से संबंधित तीन डाक्यूमेट्री नया सवेरा, उड़ान एवं अपना घर प्रदिर्त की गई। डाक्यूमेट्री एवं अन्य आईईसी मेटेरियल प्रकान के लिए बधाई देते हुए इसको निरंतर जारी रखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में हुए इस तरह के प्रयास,सफलता की कहानियों से ग्रामीण विकास मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के इस प्रिक्षण में बाड़मेर जिले से आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल, लेखा सहायक मुको जैन के अलावा हनुमानग आईईसी मैनेजर पदमो सिहाग, बारा के आईईसी मैनेजर भरत कुमार गौतम के साथ आंधप्रदो, झारखंड, मध्यप्रदो के साथ अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है। हैदराबाद में 7 मई से भाुरू हुए आईईसी संबंधित प्रिक्षण के दौरान ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी प्रचारप्रसार के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें