युवक और वृद्ध ने लगाई फांसी
गुडा बालोतान निकटवर्ती कवराड़ा गांव के पेचके के पास स्थित मुसलमानों के वास में ७० वर्षीय एक वृद्ध ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चांदराई चौकी प्रभारी सोनाराम विश्नोई ने बताया कि कवराड़ा निवासी गनी खां पुत्र अब्दुल खां मुसलमान ने मंगलवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार वृद्ध गनी खां अपनी बीमारी को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी प्रकार एक अन्य मामले में निकटवर्ती अगवरी गांव के तरीगरो के वास में मंगलवार को एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उम्मेदपुर चौकी प्रभारी फूलाराम ने बताया कि अगवरी निवासी उम्मेदाराम (२४) पुत्र मोटाराम तरीगर ने मंगलवार को अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि उम्मेदाराम तरीगर मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
14 किलो अफीम का दूध पकड़ा
कार के बोनट में छिपाकर चितौडग़ढ़ से लाया गया था दूध, तीन आरोपी गिरफ्तार
रानीवाड़ा पुलिस ने सोमवार शाम को नाके बंदी के दौरान एक कार से 14 किलो अफीम का दूध बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। वृत्ताधिकारी जयपालसिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशानुसार कस्बे से दो किलोमीटर दूर आमपुरा चौराहे पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर जांच की।
शुरुआत में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन पुलिस का शक होने पर कार का बोनट खुलवाकर तलाशी ली गई तो उसमें एक गुप्त स्थान पर अफीम का दूध मिला। पांच पैकेट में रखे इस दूध की मात्रा 14 किलो बताई गई। पुलिस ने दूध को बरामद कर कार में सवार नटवर पुत्र मोहन रावत निवास चौल थाना भींडर जिला उदयपुर, पृथ्वीराज पुत्र शंकर अहिर निवासी भाटोली गुजरान पुलिस थाना मंगरवार जिला चितौड़ व कैलाश पुत्र नगजीराम कुमावत निवासी धामनका जिला चितौड़ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह दूध चितौड़ से लाया जाकर झाब पुलिस थाने के जोधावास गांव के निवासी बीरबल खां को सौंपना था। मीणा ने बताया कि इस बारे में मोबाइल नंबर की जांच करने पर बीरबल खां व गिरफ्तार तीनों तस्करों के नंबर ट्रेस कर सत्यापन किया गया है। पुलिस की टीम में एएसआई पूनमाराम विश्नोई, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश विश्नोई, ट्रेफिक इंचार्ज पूनमाराम व भरतसिंह भी शामिल थे।
गुडा बालोतान निकटवर्ती कवराड़ा गांव के पेचके के पास स्थित मुसलमानों के वास में ७० वर्षीय एक वृद्ध ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चांदराई चौकी प्रभारी सोनाराम विश्नोई ने बताया कि कवराड़ा निवासी गनी खां पुत्र अब्दुल खां मुसलमान ने मंगलवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार वृद्ध गनी खां अपनी बीमारी को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी प्रकार एक अन्य मामले में निकटवर्ती अगवरी गांव के तरीगरो के वास में मंगलवार को एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उम्मेदपुर चौकी प्रभारी फूलाराम ने बताया कि अगवरी निवासी उम्मेदाराम (२४) पुत्र मोटाराम तरीगर ने मंगलवार को अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि उम्मेदाराम तरीगर मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
14 किलो अफीम का दूध पकड़ा
कार के बोनट में छिपाकर चितौडग़ढ़ से लाया गया था दूध, तीन आरोपी गिरफ्तार
रानीवाड़ा पुलिस ने सोमवार शाम को नाके बंदी के दौरान एक कार से 14 किलो अफीम का दूध बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। वृत्ताधिकारी जयपालसिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशानुसार कस्बे से दो किलोमीटर दूर आमपुरा चौराहे पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर जांच की।
शुरुआत में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन पुलिस का शक होने पर कार का बोनट खुलवाकर तलाशी ली गई तो उसमें एक गुप्त स्थान पर अफीम का दूध मिला। पांच पैकेट में रखे इस दूध की मात्रा 14 किलो बताई गई। पुलिस ने दूध को बरामद कर कार में सवार नटवर पुत्र मोहन रावत निवास चौल थाना भींडर जिला उदयपुर, पृथ्वीराज पुत्र शंकर अहिर निवासी भाटोली गुजरान पुलिस थाना मंगरवार जिला चितौड़ व कैलाश पुत्र नगजीराम कुमावत निवासी धामनका जिला चितौड़ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह दूध चितौड़ से लाया जाकर झाब पुलिस थाने के जोधावास गांव के निवासी बीरबल खां को सौंपना था। मीणा ने बताया कि इस बारे में मोबाइल नंबर की जांच करने पर बीरबल खां व गिरफ्तार तीनों तस्करों के नंबर ट्रेस कर सत्यापन किया गया है। पुलिस की टीम में एएसआई पूनमाराम विश्नोई, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश विश्नोई, ट्रेफिक इंचार्ज पूनमाराम व भरतसिंह भी शामिल थे।
जहरीले पदार्थ के सेवन से तीन लोगों की मौत जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों व एक अधेड़ की मौत पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के खोखरा, रोहट के भाकरीवाला तथा गुड़ा एंदला के बालराई गांव में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो लोगों ने भूलवश जहरीला पदार्थ पिया, जबकि एक युवक ने शराब के नशे में सल्फॉस की गोली का सेवन कर लिया। इन सभी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार रोहट के भाकरीवाला गांव में गत 6 मई की रात को कानाराम चौकीदार (40) पुत्र पूनमराम ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सोमवार की शाम को उसने दम तोड़ दिया। सोजतसिटी के खोखरा गांव में गत 6 मई की शाम को सुमेर (22) पुत्र बकताराम ने भूलवश किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सोमवार की शाम को उसकी मौत हो गई। इसी बीच गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई गांव के पास मजदूरी करने वाले नर्सिंग बावरी (50) पुत्र केशाराम ने सोमवार की शाम शराब का सेवन किया। इस दौरान नशे में उसने सल्फॉस की गोली का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों मामले मर्ग में कायम कर शव परिजनों को सौंप दिए। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें