थल सेनाध्यक्ष का जयपुर दौरा
जनरल वी के सिंह, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ;सीओएएसद्ध ने श्रीमती भारती सिंह, अध्यक्षा केन्द्रीय सैनिक परिवार कल्याण संगठन ;सेन्ट्र्ल आवाद्ध के साथ आज मुख्यालय दक्षिण पश्चिम कमान का दौरा किया। लेफि्टनेन्ट जनरल ज्ञान भूषण, जीओसीइन-सी ;आर्मी कमाण्डरद्ध, दक्षिण पश्चिमी कमान तथा श्रीमती अंजू भूषण, प्रांतीय अध्यक्षा आवा द्वारा इनकी अगुवानी की गई।
जनरल वी के सिंह दिनांक 31 मई 2012 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने जयपुर छावनी के सभी अधिकारियों से विचारविमर्श किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय सेना की ताकत एवं प्रतिबद्धता शानदार है, इसे अधिकारियों द्वारा उँचे दर्जे की व्यावसायिक दक्षता के साथ देश हित में काम करते समय मद्देनजर रखना है। उन्होंने भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं एवं मूल्यों पर जोर देते हुए बताया कि सभी परिस्थितियों में हमेशा प्रतिबद्धता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करें।
61वीं कैवलरी के कर्नल ऑफ द रेजिमेन्ट के नाते सेनाध्यक्ष ने 61वीं कैवलरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, जेसीओज व जवानों के साथ बातचीत की तथा जलपान किया। उन्होंने दोहराया कि भारतीय सेना को जीवंत रखने हेतु आवश्यक है कि हम सबको साथ मिलकर व्यवसायिक दक्षता के शिखर को छूने के लिए एवं नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास करने चाहिए। जयपुर से विदा होते समय सेनाध्यक्ष को सेना के हैलीपैड पर ॔गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
श्रीमती भारती सिंह, अध्यक्षा, केन्द्रीय आवा ने जयपुर सैन्य छावनी में सैनिकों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आवा की गतिविधियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करवाने के लिए धन्यवाद दिया और सभी परिवारजनों की खुशहाली एवं प्रगतिमय जीवन की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें