मेपिंग माइन्ड प्लेन्स ’’असाधारण सोच वाली कृति
बाड़मेर 29 मई, ॔॔किसी भी इंसान की सोच उस अनन्त संसार की तरह है जिसमें हर तरह के खयालात और भावात्मक विचार चलते रहते है। आज जहॉ तेजी से दुनिया ने विकास के पथ पर अपने कदम बाये है वैसा ही विकास इंसानी सोच में हुआ है और आज की आवश्यकता इंसानी सोच ओर समझ को सकारात्मक कराना है।’’ यह बात राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया की किताब ॔॔मेपिंग माइन्ड प्लेन्स’’ के विमोचन के अवसर पर कही। सोमवार की रोज मुख्य मंत्री आवास पर ॔॔मेपिंग माइन्ड प्लेन्स’’ के विमोचन के अवसर पर मुख्य मंत्री गहलोत ने पूनिया की इस किताब के बारे बधाई देते हुए कहा कि यकिनी तौर पर यह पुस्तक असाधारण सोच की कृति है। उम्मेदसिंह पूनिया की यह पुस्तक 7 अध्यायों में विभक्त है, जिसमें प्रथम भाग में महापुरूषों के हर कसोटी में खरा उतरने की बात को बड़े ही मार्मीक तरीके से लिखा गया है। 286 पेंज की अग्रेजी भाषा में लिखी गई यह पुस्तक उम्मेदसिंह पूनिया की पहली कृति है जिसकी हिन्दी संस्करण प्रस्तावित है। अपनी किताब के बारे में बताते हुए जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि यह पुस्तक उन्हें राजसमन्द की पहाड़ियों की एकजुटता और वहां पर मानव के जेहन की तरह विशालता को देखते हुए प्रेरणा मिली और बीते 3 साल का अनवरत्त लेखन इस किताब को पूरा करने मे लगा। अपने विभागीय और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अनुभवों को इस किताब में सकारात्मक तरीके से लिखा गया है। श्री पूनिया के मुताबिक यह पुस्तक मानव के जेहन की गहराईयों को नापती नजर आती है और यह पुस्तक एक इंसान की जिज्ञासा को शांत करती है साथ ही यह पाठक को सृजनात्मक बनाते हुए गर्व से जीने का अहसास कराती है। पुस्तक का आधार अन्तःकरण से उठने वाली विचार उर्जा की नाजुक तंरगे है। पुस्तक की सबसे बड़ी विशोषता यह है कि इसमें मानव मस्तिष्क की समझने की क्षमता को असीमित होने का दावा किया है। मानव मस्तिष्क की गहराइयों उसके दैनिक निर्णयों व जीवन की गुणात्मकता को किस प्रकार प्रभावित करती है, यह बखूबी ंग से रेखांकित किया है साथ ही यह भी बताया गया है कि विचार शक्ति से ही ईश्वर इस दुनिया को नियंत्रित करता है और एक इंसान के लिए सफल व असफल होना वैचारिक शक्ति का ही नतीजा है। विचार की उर्जा इस दुनिया की सबसे प्रभावशाली और असीमित उर्जा है। ॔॔मेपिंग माइन्ड प्लेन्स’’ के विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ आर.ए.एस. अधिकारी गौरव बजाज, देवाराम सैनी और डी.पी.आर. जयपुर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें