मंगलवार, 29 मई 2012

पाक ने किया हत्फ- 9 का परीक्षण

पाक ने किया हत्फ- 9 का परीक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कम दूरी की परमाणु हथियारों से संपन्न बैलिस्टिक हत्फ मिसाइल का परीक्षण किया। पाकिस्तान ने मंगलवार को बताया कि हत्फ-9 की मारक क्षमता केवल 60 किलोमीर (37 मील) है।

यह मिसाइल परमाणु व पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। भारत के पिछले माह लंबी दूरी की अग्नि-5 का परीक्षण करने के बाद पाकिस्तान ने तीसरी बार बैलिस्टक मिसाइल का परीक्षण किया है। ब्रिटेन से 1947 में आजादी मिलने के बाद से भारत-पाकिस्तान में तीन युद्ध हो चुके हैं। दोनों ही देश समय समय पर मिसाइल परीक्षण करते रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल किदवई ने इस मौके पर कहा कि यह परीक्षण पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की दिशा में प्रमुख विकास है। पाकिस्तान के हथियार के जखीरे में छोटी, मध्यम और लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें