बुधवार, 30 मई 2012

एक घंटे का 25 हजार, बाहर ले जाने पर एक लाख रुपए लेने वालीं कॉल गर्ल पकड़ी गईं

नई दिल्ली.राजधानी में विदेशी कॉल गर्ल का रैकेट पुलिस की सख्ती के बावजूद फलफूल रहा है। आलम यह है कि इंटरनेट पर बाकायदा जिस्मफरोशी का रेट तय कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। मध्य एशिया के उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान जैसे देशों से भारत में आकर देह व्यापार करने वाली युवतियों पर तमाम कोशिशों को बावजूद रोक नहीं लग रही है। ग्राहकों से एक घंटे का 25 हजार रुपये लेने वाली ऐसी ही 6 उज्बेकिस्तानी युवतियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। पकड़ी गईं कॉल गर्ल बाहर ले जाने के लिए अपने ग्राहकों से एक लाख रुपये वसूलती थीं।
 
पकड़ी गईं सभी युवतियां दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में पिछले दो सालों से रह रही थीं। इन सभी के पास से लैपटॉप के साथ-साथ 'वीआईपी' ग्राहकों की एक लिस्ट भी बरामद की गई है। कॉल गर्ल का रैकेट दिल्ली में अपनी जड़ें किस कदर जमा चुका है इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि पकड़ी गईं कॉल गर्ल में से एक के पास मैरेज सर्टिफिकेट मिला है, जबकि अन्य पांच स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रही थीं और अपने देश से भारत आया-जाया करती थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें