रविवार, 29 अप्रैल 2012

दलितों की बंदोली मामले में नौ के खिलाफ मामला दर्ज


दलितों की बंदोली मामले में नौ के खिलाफ मामला दर्ज

भोपालगढ़. दलित युवक की बंदोली में बाधा डालने वाले कुछ प्रभावशाली लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही सामाजिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन सजग है।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि धोरू गांव के चैनाराम पुत्र बींजाराम ने तीन दिन पहले रिपोर्ट देकर बताया था कि गांव के दलित युवक की शादी में आम रास्ते से निकलने पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने उनको रोका और जाति सूचक गालियां दी व मारपीट करने लगे। इस डर से उन्हें रास्ता बदलना पड़ा। इसी तरह की घटना शुक्रवार को फिर बंदोली निकालने पर हुई तो पुलिस सुरक्षा में बंदोली निकाली गई। इस संबंध में पुलिस ने मल्लाराम पुत्र झालाराम, श्याम पुत्र भगवानराम, भागरराम पुत्र जस्साराम विश्नोई सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उच्च अधिकारी हरकत में आए और थानाधिकारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। हालांकि थानाधिकारी ने इस मामले में सामाजिक सौहार्द व भाईचारा बना रहे, इसके प्रयास किए, मगर कुछ लोग नहीं माने तो पुलिस को आवश्यक कदम उठाने पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें