रविवार, 11 मार्च 2012

किराएदार की पत्नी का कत्ल


state news 
अजमेर। भगवानगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते मकान मालिक ने किराएदार के परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात में किराएदार, उसकी पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। किराएदार की पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रामगंज थाना पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

खत्री मोहल्ला निवासी त्रिलोकचंद जाटव (43) के मकान में गत चार साल से नरेश कुमार वासवानी (42) पुत्र टहलराम किराएदार हैं। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे त्रिलोक अचानक नरेश की पत्नी जया (35) को भला-बुरा करने लगा। इससे दोनों में कहासुनी हो गई। आवेश में आकर त्रिलोक रसोईघर से चाकू ले आया और जया पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

जया के हाथ, पेट और चेहरे पर गंभीर घाव हो गए। उसकी चीख सुनकर नरेश और उसकी पुत्री ऊषा (13) भी वहां आ गए। उन्होंने बीच बचाव किया तो त्रिलोक ने चाकू से उन पर भी हमला कर दिया। अन्य किराएदारों ने बीच बचाव किया और त्रिलोक को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया।

घायल नरेश, जया और ऊषा को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने जया को मृत घोषित कर दिया। नरेश व ऊषा की हालत गंभीर बनी हुई है। इत्तला मिलने पर पहुंची पुलिस ने त्रिलोक को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर तथ्य जुटाए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जया का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

थप्पड़ का बदला

प्रारम्भिक अनुसंधान में पुलिस को पता लगा कि हत्या की वजह चार माह पूर्व हुई एक घटना है। किराएदार नरेश ने चार माह पहले त्रिलोक तथा उसकी मां को थप्पड़ मार दिया था। नरेश के परिजन ने यह कह कर माफी मांग ली थी कि नरेश पर 'ऊपरी हवा' का असर है। त्रिलोक मन ही मन नरेश से रंजिश पाले हुए था।



इनका कहना है

आरोपी त्रिलोक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की वजह आए दिन की छींटाकशी और ताने कसना है। अनुसंधान जारी है।

सुरेन्द्र कुमार भाटी, पुलिस उप अधीक्षक (दक्षिण)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें