शनिवार, 10 मार्च 2012

शोध में साबित हुआ, कोक-पेप्सी से कैंसर

शोध में साबित हुआ, कोक-पेप्सी से कैंसर

न्यूयॉर्क। कोक और पेप्सी में इस्तेमाल होने वाले 4-मिथाइलीमिडाजोल नामक पदार्थ से चूहों में कैंसर की पुष्टि हो गई है। इसके बाद अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में कानून बनाया गया है कि कम्पनियां अपने पेय में इन पदार्थो की मौजूदगी की चेतावनी बोतल पर छापें या पेय पदार्थ बनाने का तरीका बदलें।

कैंसर सम्बंधी चेतावनी छापने के बजाय इन कम्पनियों ने इस राज्य में अपने फॉर्मूले में ही बदलाव किया है। अब पूरे अमरीका में इसे लागू किया जा रहा है। इस पदार्थ का इस्तेमाल रंग लाने के लिए किया जाता है। नए फॉर्मूले के तहत कोका कोला और पेप्सी ने 4-मिथाइलीमिडाजोल की मात्रा घटाने का फैसला किया है। हालांकि शोध में इस पदार्थ से मनुष्यों के स्वास्थ्य को खतरे की पुष्टि नहीं हुई है।

स्वाद नहीं बदलेगा
अमरीका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का दावा है कि इस पदार्थ को जिस मात्रा में चूहों को दिया गया, उस स्तर तक पहुंचने के लिए एक व्यक्ति को कोक या पेप्सी के 1,000 कैन पीने होंगे। उधर, कम्पनी का कहना है कि फॉर्मूले में बदलाव के बावजूद लोगों को उसके स्वाद में कोई फर्क महसूस नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें