भीलवाड़ा की ज्वैलर्स कंपनी में रुपए निवेश कर चार गुना मुनाफा कमाने के झांसे में आई एथलीट खिलाड़ी कृष्णा पूनियां व उनके पति वीरेंद्र पूनियां से करीब पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कृष्णा पूनियां ने सदर थाने में ज्वैलर्स कंपनी के डायरेक्टर व दो एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच एसीपी सदर बजरंग सिंह को सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2010 में सदर इलाके में रहने वाले प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने कृष्णा पूनियां को बताया कि वह भीलवाड़ा की साजन ज्वैलर्स ट्रेड लिंक कंपनी में एजेंट है। उनकी कंपनी में रुपए निवेश करने पर चार गुना तक मुनाफा कमाने का झांसा भी दिया। इस पर कृष्णा ने बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपए निकालकर कंपनी में जमा करा दिए। इसके बाद मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनियों के ठगी के कारनामे उजागर होने पर विनोद ने प्रेमप्रकाश से संपर्क किया, तो उन्होंने एक लाख रुपए लौटा दिए।
इसके बाद वह शेष रुपयों को देने के लिए काफी दिनों तक टालमटोल करता रहा। बाद में, आरोपी प्रेमप्रकाश ने विनोद को ढाई ढाई लाख रुपए के दो चैक दे दिए। जो कि बाउंस हो गए। वहीं, विनोद व पूनियां दंपती को पता चला कि भीलवाड़ा जिले व जयपुर के सोढ़ाला थाने में साजन ज्वैलर्स कंपनी के डायरेक्टर रामेश्वर हैडा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के मामले दर्ज हुए है। भीलवाड़ा पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया है। तब विनोद ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें