कार्यकारिणी के चुनाव पर विरोध जताया
बाड़मेर जैन श्री संघ कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रविवार को आयोजित बैठक में प्रतिनिधि सभा ने विरोध जताया। प्रतिनिधि सभा जैन श्री संघ के सदस्य पारसमल छाजेड़ एवं लूणकरण बोथरा की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से नहीं हुई क्योंकि दो-तिहाई कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रक्रिया को मंजूर नहीं किया। उनके अनुसार यह प्रक्रिया विसंगति पूर्ण है। चुनाव का विरोध करने के साथ ही कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गई। सदस्यों ने पुरानी कार्यकारिणी एवं चुनाव अधिकारी को भी विरोध पत्र भेजा जिसमें सदस्यों ने चुनाव रद्द होने की बात कही।
जैन श्री संघ के निर्वाचन अधिकारी को प्रतिनिधि सभा के पारसमल छाजेड़, संपतराज छाजेड़, चंपालाल, शंकरलाल बोथरा, लूणकरण बोथरा, चंपालाल बोथरा, सजन राज मेहता, शंकरलाल मालू, सुखरामदास, रमेश धारीवाल, संपतराम सखलेचा, पारसमल सेठिया, लूणकरण नाहटा, बंशीधर, देवीचंद गुलेच्छा, प्रकाश व भगवानदास मालू ने विरोध जताते हुए कहा इस चुनाव प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किया । इन्होंने नई कार्यकारिणी को चार्ज नहीं देने की बात कही है।
बाड़मेर जैन श्री संघ कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रविवार को आयोजित बैठक में प्रतिनिधि सभा ने विरोध जताया। प्रतिनिधि सभा जैन श्री संघ के सदस्य पारसमल छाजेड़ एवं लूणकरण बोथरा की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से नहीं हुई क्योंकि दो-तिहाई कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रक्रिया को मंजूर नहीं किया। उनके अनुसार यह प्रक्रिया विसंगति पूर्ण है। चुनाव का विरोध करने के साथ ही कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गई। सदस्यों ने पुरानी कार्यकारिणी एवं चुनाव अधिकारी को भी विरोध पत्र भेजा जिसमें सदस्यों ने चुनाव रद्द होने की बात कही।
जैन श्री संघ के निर्वाचन अधिकारी को प्रतिनिधि सभा के पारसमल छाजेड़, संपतराज छाजेड़, चंपालाल, शंकरलाल बोथरा, लूणकरण बोथरा, चंपालाल बोथरा, सजन राज मेहता, शंकरलाल मालू, सुखरामदास, रमेश धारीवाल, संपतराम सखलेचा, पारसमल सेठिया, लूणकरण नाहटा, बंशीधर, देवीचंद गुलेच्छा, प्रकाश व भगवानदास मालू ने विरोध जताते हुए कहा इस चुनाव प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किया । इन्होंने नई कार्यकारिणी को चार्ज नहीं देने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें