बुधवार, 8 फ़रवरी 2012

बाडमेर, .आज की ताजा खबर. स्वास्थ्य विभाग


धोरीमन्ना ब्लॉक में बांटे जाएंगे बर्तन

नसबंदी िविरों में बांटे जा रहे हैं कूपन
 
विनोद बिनोई  

बाडमेर। धोरीमन्ना ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत समिति की ओर से नसबंदी करवाने वाली महिलाओं के लिए विोश प्रोत्साहन योजना ाुरू की गई है। फरवरी माह में अब नसबंदी करवाने वाली प्रत्येक महिला को 600 रूपए की राि सहित बर्तन सेट भी दिया जाएगा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रोखर गजराज ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक महिलाओं को प्रेरित करने के लिए निर्दोित किया गया है।

बीसीएमओ डॉ. गजराज ने बताया कि नौ, 23 व 29 फरवरी को धोरीमन्ना सीएचसी, 14 फरवरी को ओगाला पीएचसी, 17 फरवरी को सोनड़ी पीएचसी तथा 16, 23 एवं 28 फरवरी को गुडामलानी सीएचसी पर नसबंदी िविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की विोश टीम मौजूद रहेगी। िविर के दौरान सभी को कूपन दिए जाएंगे, जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए उन्हें ब्लॉक स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। हालांकि फरवरी माह में नसंबदी करवाने वाली प्रत्येक महिला को बर्तन सेट प्रधान पन्नी देवी एवं विकास अधिकारी संजय अमरावत द्वारा भेंट किया जाएगा।


नि:ाुल्क दवाओं को लेकर कोई िकायत नहीं मिलनी चाहिए संयुक्त निदोक

संयुक्त निदोक ने दी कड़ी नसीहत, कहा लक्ष्य हासिल नहीं करने वालों को दें नोटिस

बाडमेर। संयुक्त निदोक डॉ. जीएस राठौड़ ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि नि:ाुल्क दवा योजना को लेकर कोई िकायत नहीं मिलनी चाहिए। ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए कि पहले से ही बीमारी से पीड़ित मरीज ॔मौजूद नहीं’ की पर्ची लेकर इधरउधर घूमता फिरे। इसके लिए डॉक्टर सुनिचत करें कि वे मरीज को वो ही दवाएं लिखें, जो स्टोर में मौजूद हों। संयुक्त निदोक डॉ. राठौड़ जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में बीसीएमओ, सीएचसी इंचार्ज एवं अन्य जिलाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलास्तर से भी दवाएं नियमित रूप से भिजवाई जानी चाहिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि संयुक्त निदोक की जिलास्तर पर यह पहली बैठक थी और उन्होंने विोश रूप से नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाली दवाओं की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने सभी को निर्दोित किया है। संयुक्त निदोक डॉ. राठौड़ ने बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोताही मिले तो संबंधित को तुरंत प्रभाव से नोटिस दिया जाए। उन्होंने कहा कि दवा नहीं मिलने के कारण सरकार एवं विभाग दोनों की फजीहत होती है, जबकि सरकार व विभाग का हर संभव प्रयास रहता है कि प्रत्येक मरीज व जरूरतमंद को उचित उपचार व सुविधा मिले। उन्होंने टीकाकरण, परिवार कल्याण, एनीमिया आदि को लेकर भी चर्चा की। वहीं कहा कि विभाग में लगे प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को लक्ष्य दें और उनकी मोनिटरिंग भी करें। किोरी बालिकाओं के संदर्भ में खास ध्यान देने के लिए भी उन्होंने चिकित्सकों को निर्दोित किया। कहा कि यदि दो की किोरियां स्वस्थ होंगी, तो ही प्रत्येक बच्चा स्वस्थ जन्म ले पाएगा। क्योंकि किोरावस्था में मिली बेहतर व उचित खुराक ही उनके भविश्य में फायदेमंद होगी।


19 फरवरी को खुलें बूथ विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र जिला कलेक्टर

पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलास्तरीय बैठक में हुआ गंभीर मंथन

बाडमेर। राश्ट्र स्तरीय अभियान के तहत पल्स पोलियो को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई। बैठक में पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में संयुक्त निदोक (स्वास्थ्य) डॉ. जीएस राठौड़, सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अंकुर, जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, जिला आा समन्वयक राको भाटी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व चिकित्सक मौजूद थे।

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को लेकर गंभीरता से चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने अभियान के दिन 19 फरवरी को बूथ वाले विद्यालय एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रखें। वहीं सभी स्कूलों में नियमित प्रार्थना सभा में अभियान की तारीख के बारे में बच्चों को अधिकाधिक जानकारी दें ताकि बच्चे घरघर तक जानकारी दे पाएं। प्रभात भैरी भी नियमित रूप से निकाली जाए ताकि जनजन तक अभियान की जानकारी पहुंच सके। घरघर जागरूकता फैलाने के लिए भी विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स व स्काउटगाईड को भिजवाएं ताकि कोई भी बच्चा दो बूंद जिंदगी से गटकने से न बच सके। वहीं आाओं को प्रिक्षण देने तथा उन्हें अभियान में ामिल करने के निर्दो भी दिए गए। साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी सीडीपीओ को निर्दोित किया कि संबंधित खण्ड बैठक में आवयक रूप से ामिल हों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आाओं की मोनिटरिंग करें। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने कहा कि यदि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं को प्रिक्षित कर दिया जाए तथा समयसमय पर बैठक लेकर उन्हें संपूर्ण जानकारी दें। डॉ. हुसैन ने कहा कि अभियान सफल बनाने के लिए एनजीओ, जनप्रतिनिधियों व िक्षकों का भी सहयोग लिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें