आयकर आयुक्त रेंज द्वितीय आरके चौबे ने बताया कि समूह द्वारा उनकी ज्ञात आय के अनुसार आयकर नहीं देने की शिकायत पर सर्वे की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि सहायक आयकर आयुक्त करणीदान व आयकर अधिकारी शैलेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह शुरू की गई सर्वे की कार्यवाही देर रात तक जारी रही। इस दौरान समूह के स्टॉक, अकाउंट बुक्स तथा दलाली के अकाउंट्स की सघन जांच की गई।
आयकर आयुक्त रेंज द्वितीय आरके चौबे ने बताया कि समूह द्वारा उनकी ज्ञात आय के अनुसार आयकर नहीं देने की शिकायत पर सर्वे की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि सहायक आयकर आयुक्त करणीदान व आयकर अधिकारी शैलेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह शुरू की गई सर्वे की कार्यवाही देर रात तक जारी रही। इस दौरान समूह के स्टॉक, अकाउंट बुक्स तथा दलाली के अकाउंट्स की सघन जांच की गई।
टिप्पणियाँ
5000 HAJAAR KI GAURGUM 40000 HAJAAR HO GAI HE ITNI KAMAI TO HOGI
जवाब देंहटाएं