ग्वार गम व्यवसायी के आयकर सर्वे, 1.35 करोड़ की अघोषित आय उजागर


जोधपुर। शहर के एक प्रमुख व्यवसायी के यहां आयकर सर्वे में बुधवार को 1.35 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई है। यह व्यवसायिक समूह बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक ग्वारगम उत्पादन की फैक्ट्री, बासनी मंडी में ट्रेडिंग व दलाली व्यवसाय तथा बॉम्बे मोटर चौराहे पर कमोडिटी एक्सचेंज का संचालन करता है। मुख्य आयकर आयुक्त दिलीप शिवपुरी के निर्देश पर किए गए सर्वे में 1.35 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई है।
आयकर आयुक्त रेंज द्वितीय आरके चौबे ने बताया कि समूह द्वारा उनकी ज्ञात आय के अनुसार आयकर नहीं देने की शिकायत पर सर्वे की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि सहायक आयकर आयुक्त करणीदान व आयकर अधिकारी शैलेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह शुरू की गई सर्वे की कार्यवाही देर रात तक जारी रही। इस दौरान समूह के स्टॉक, अकाउंट बुक्स तथा दलाली के अकाउंट्स की सघन जांच की गई।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें