ब्राजील के बबून टीवी पर प्रसारित होगा जैसलमेर पर बना वृत्त चित्र
जैसलमेर स्वर्णनगरी की कला-संस्कृति और शिल्प-स्थापत्य के सुनहरे रंगों के साथ ही रंगकर्मी विजय बल्लाणी पर फिल्माए कार्यक्रम जल्द ही दुनिया भर के टीवी दर्शकों की आंखों के सामने होंगे। स्वर्णनगरी पर फिल्माए कार्यक्रम का प्रसारण बबून टीवी की ब्राजील सहित विश्व के 45 देशों में शीघ्र ही प्रसारित किया जाएगा। ब्राजील की बबून टीवी ने राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर में राजस्थान की ऐतिहासिक, नैसर्गिक और दर्शनीय धरोहरों की जानकारी पहुंचाने के मकसद से यह वृत्त चित्र बनाया है। बबून टीवी के दर्शक दुनिया के 45 से अधिक देशों में पसरे हुए हैं जो इस वृत्त चित्र के माध्यम से राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और जनजीवन के बहुआयामी फलकों से रूबरू होंगे। बबून टीवी कॉर्डिनेटर किशोरसिंह परमार ने बताया कि टीम ने राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बूंदी, बीकानेर, उदयपुर आदि शहरों के फिल्मांकन के बाद जब जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों व अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरु महोत्सव का व्यापक कवरेज किया है। टीवी टीम के रिकार्डिंंग हैड तातियाना चराई व कैमरामेन बर्नार्ड प$जलिया तथा वीडियोग्राफर पावलो एडवर्ड टीम में शामिल थे।बल्लाणी की राजस्थान के इतिहास, कला-संस्कृति तथा लोकलहरियों से संबंधित ज्ञान तथा धारा प्रवाह अंग्रेजी भाषा से प्रभावित होकर उनकी 70 मिनट तक रिकार्डिंग की।
जैसलमेर स्वर्णनगरी की कला-संस्कृति और शिल्प-स्थापत्य के सुनहरे रंगों के साथ ही रंगकर्मी विजय बल्लाणी पर फिल्माए कार्यक्रम जल्द ही दुनिया भर के टीवी दर्शकों की आंखों के सामने होंगे। स्वर्णनगरी पर फिल्माए कार्यक्रम का प्रसारण बबून टीवी की ब्राजील सहित विश्व के 45 देशों में शीघ्र ही प्रसारित किया जाएगा। ब्राजील की बबून टीवी ने राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर में राजस्थान की ऐतिहासिक, नैसर्गिक और दर्शनीय धरोहरों की जानकारी पहुंचाने के मकसद से यह वृत्त चित्र बनाया है। बबून टीवी के दर्शक दुनिया के 45 से अधिक देशों में पसरे हुए हैं जो इस वृत्त चित्र के माध्यम से राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और जनजीवन के बहुआयामी फलकों से रूबरू होंगे। बबून टीवी कॉर्डिनेटर किशोरसिंह परमार ने बताया कि टीम ने राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बूंदी, बीकानेर, उदयपुर आदि शहरों के फिल्मांकन के बाद जब जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों व अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरु महोत्सव का व्यापक कवरेज किया है। टीवी टीम के रिकार्डिंंग हैड तातियाना चराई व कैमरामेन बर्नार्ड प$जलिया तथा वीडियोग्राफर पावलो एडवर्ड टीम में शामिल थे।बल्लाणी की राजस्थान के इतिहास, कला-संस्कृति तथा लोकलहरियों से संबंधित ज्ञान तथा धारा प्रवाह अंग्रेजी भाषा से प्रभावित होकर उनकी 70 मिनट तक रिकार्डिंग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें