बुधवार, 8 फ़रवरी 2012

बाडमेर, 8 फरवरी..आज की ताजा खबर.






पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्दो 


बाडमेर, 8 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत वशर 201112 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध सभी विभागों को तत्परता से कार्य करते हुए भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। वे बुधवार को कार्यक्रम कि्रयान्वयन की जिला स्तरीय द्वितीय समिति में कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा कर रही थी। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम कमजोर तबके के लोगों के आर्थिक उत्थान से जुडा महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें। उन्होने कहा कि चॅूकि वितीय वशर की समाप्ति में अब केवल एक माह बचा है इसलिए पूरी इच्छा भाक्ति के साथ कार्य कर भोश लक्ष्य हासिल किए जाए ताकि जिले को सर्वश्रेश्ठ रैकिंग मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट भी यथा समय प्रेशित कर दे ताकि उनकी रैकिंग मिल सकें। 
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जनवरी माह तक अर्जित उपलब्धियों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा पचात धीमी प्रगति वाले विभागों को मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को पौधारोपण के लिए जिले में माहौल निर्माण कर प्रोत्साहन के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि पौधे उत्पादन के साथ साथ विभाग को जिले में पर्याप्त पौधारोपहण के लिए वातावरण का निर्माण भी करना चाहिए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पश्टीकरण जारी करने को कहा। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
समस्याओं का होगा हाथों हाथ निस्तारण 
आज रामसर व चौहटन में 
कलेक्टर करेगी जन सुनवाई 
बाडमेर, 8 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान गुरूवार को रामसर तथा चौहटन मुख्यालयों पर जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण करेगी तथा सायं काल में आलमसर में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि विोश अभियान के दौरान राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम का जन सामान्य में प्रचार प्रसार, अधिनियम के तहत आने वाले विशयों की जानकारी, कार्यो के निर्धारित समयावधि में निश्पादक एवं अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले अभ्यावेदनों का निस्तारण की प्रकि्रया विकसित करने व अधिनियम में निर्धारित अवधि में निस्तारित करना सुनिचत करने के उदृेय से पंचायत समिति/तहसील मुख्यालय पर जन सुनवाई तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे रामसर तहसील व दोपहर 3.00 बजे चौहटन पंचायत समिति में जन सुनवाई तथा इसी दिन चौहटन तहसील के आलमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। 
2- 
संभागीय आयुक्त ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण 


बाडमेर, 8 फरवरी। संभागीय आयुक्त रमो कुमार जैन ने बुधवार को दोपहर पचात जिला कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न भाखाओं के कामकाज की समीक्षा की। उन्होने कलेक्ट्रेट में आने वाले आम जन को राहत पहुंचाने वाली संवेदनाील तथा पारदाीर कार्य प्रणाली पर बल दिया। 
संभागीय आयुक्त जैन दोपहर पचात कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्हें सर्व प्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने उनकी अगवानी की। संभागीय आयुक्त इसके पचात कलेक्ट्रेट स्थित कोश कार्यालय पहुंचे तथा उन्होने सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत कार्मिकों से परिचय कर उनके काम काम की समीक्षा की एवं कार्य पद्धति की जानकारी लेकर दि निर्दो दिए। संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक कार्मिक की टेबल पर नाम पट्टिका लगाने के निर्दो दिए ताकि आगन्तुकों को संबंधित व्यक्ति से बिना किसी पूछताछ के सम्पर्क किया जा सकें। उन्होने कोशाधिकारी, सहायक कोशाधिकारी, कोश कार्यालय तथा कम्प्युटर कक्ष का निरीक्षण किया। बाद में उन्होने कोश स्थित सामान्य प्रावधायी निधि भाखा का निरीक्षण किया तथा बकाया कार्यो की जानकारी ली। उन्होने वेतन विपत्रों, कटौतियों, बजट के ऑन लाईन कार्य की समीक्षा की तथा डबल लॉक स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा व्यवस्था को परखा। बाद में वे जिला कोशाधिकारी सवाई लाल गर्ग के कक्ष में गये तथा वहां बैठकर उन्होने स्टॉक रजिस्टरों, स्टाम्प के भण्डारण, बकाया आडिट आक्षेपों, पोंन प्रकरणों आदि की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्दो दिए। 
इसके पचात संभागीय आयुक्त कलेक्ट्रेट के मुख्य परिसर में पहुंचे तथा उन्होने विभिन्न भाखाओं का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने सामान्य भाखा, विकास भाखा, न्यायिक भाखा, निजी सहायक भाखा, लेखा भाखा, राजस्व, कार्मिक, सतर्कता, सहायता तथा निर्वाचन भाखाओं का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों से उनके काम काज की समीक्षा की तथा रेकर्ड संधारण तथा उसके रख रखाव की भी जांच की। संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक कार्मिक की टेबल पर नाम पट्टिका लगाने के निर्दो दिए ताकि आगन्तुकों को संबंधित व्यक्ति से बिना किसी पूछताछ के सम्पर्क किया जा सकें। बाद में वे उपरी तल पर स्थित जिला रसद कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना तथा रान वितरण के बारे में जानकारी ली। 
बाद में संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर के कक्ष में गये। जहां उन्होने जिला कलेक्ट्रेट के गत निरीक्षण तथा बकाया प्रतिवेदनों एवं बकाया प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की तथा समस्याओं की जानकारी ली एवं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान से योजनाओं का फीड बैक लिया तथा रिक्तियों के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया तथा जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी भी साथ थे। 
0- 
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरतसिंह 
आज बालोतरा आएगें 
बाडमेर, 8 फरवरी। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरतसिंह आज बालोतरा आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक निर्माण मंत्री गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर फलोदी, रामदेवरा, पोकरण एवं बालोतरा की सडकों का निरीक्षण करेंगे तथा सांय 7.00 बजे बालोतरा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पचात वे भाुक्रवार को बालोतरा से प्रातः 8.30 बजे भीनमाल के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 




-3- 
राजस्व मंत्री आज से बाडमेर जिले के दौरे पर 


बाडमेर, 8 फरवरी। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार तथा भाुक्रवार को जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 9 तथा 10 फरवरी को गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोंगो ंके अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। इसके पचात वे 11 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने के निर्दो 


बाडमेर, 8 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर राश्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 19 फरवरी के सफल कि्रयान्वयन हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि 10 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बायतु, पंचायत समिति बाडमेर (ाहरी क्षेत्र बाडमेर), पंचायत समिति सिणधरी, पंचायत समिति चौहटन, पंचायत समिति बालोतरा (ाहरी क्षेत्र) पंचायत समिति सिवाना व पंचायत समिति िव में तथा इसी दिन दोपहर दो बजे पंचायत समिति बाडमेर (खण्ड बाडमेर ग्रामीण), पंचायत समिति बालोतरा (ग्रामीण क्षेत्र) तथा दोपहर तीन बजे पंचायत समिति धोरीमना में संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की जाए। उन्होने बताया कि बैठक में संबंधित विकास अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड िक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र व प्रा.स्वा.केन्द्र व पल्स पोलियों के सेक्टर सुपरवाईजर भाग लेना सुनिचत करेंगे। 
0- 
लोक अदालत का आयोजन 13 व 27 को 


बाडमेर, 8 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्दोानुसार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय मे भूमि के विवाद से संबंधित विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की आम सहमति से निस्तारण करने हेतु 13 व 27 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सी.आर. देवासी ने बताया कि संबंधित पक्षकार अपने विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाना चाहते है तो सभी पक्षकार उपरोक्त निर्धारित तिथि को उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें