रविवार, 15 जनवरी 2012

मंत्री को दिखाए काले झण्डे

मंत्री को दिखाए काले झण्डे

शिव (बाड़मेर)। ग्राम पंचायत स्वामी का गांव में शनिवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ राज्य मंत्री अमीन खां को मॉडल स्कूल संघर्ष समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए और प्रदर्शन किया।

मंत्री सुबह उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। तभी 60-65 कार्यकर्ता दस जीपों में वहां पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से दूर रोक लिया और एसडीएम नखतदान बारहठ ने उनसे समझाइश की। कार्यक्रम के बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र में संघर्ष समिति के 5-6 कार्यकर्ताओं से मंत्री ने बातचीत और आश्वस्त किया कि नए शैक्षणिक सत्र में शिव मुख्यालय पर नए मॉडल स्कूल की स्वीकृति हो जाएगी।

लेकिन कार्यकर्ता अड़े रहे कि वर्तमान निर्माणाधीन मॉडल स्कूल मुख्यालय पर ही खुलना चाहिए। मना करने पर कार्यकर्ता भड़क उठे और नारे लगाने लगे। बाद में मंत्री अमीन खां के रवाना होने पर कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी का घेराव किया और काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ दूर तक मंत्री की गाड़ी का पीछा भी किया। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें