जोधपुर.सीबीआई सोमवार को जब अमरचंद को कोर्ट में पेश करने लाई तो उसकी मां पूनी देवी और दोनों बेटियां भी कोर्ट में मौजूद थीं। ये तीनों कोर्ट की गैलरी में खड़ी थीं, मगर पुलिस ने अमरचंद को इनसे मिलने नहीं दिया। मां व बेटियां रोते हुए अमरचंद से मिलने की गुहार लगाती रहीं, जिन्हें देख कर अमरचंद की आंखों में भी आंसू आ गए।
दलित वकीलों का पैनल करेगा पैरवी
दलित अधिकार केंद्र ने दलित वकीलों का पैनल बना कर भंवरी केस की निगरानी व पैरवी करने का निर्णय लिया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र के संरक्षक वकील पीएल मीमरोठ, संयोजिका सुमन देवठिया व विधिक प्रकोष्ठ संयोजक वकील ताराचंद वर्मा ने कहा कि यह पैनल जयपुर में वकालतनामा पेश करेगा। चूंकि इस केस में बड़े राजनेता फंसे हैं इसलिए स्पेशल पीपी नियुक्त करने की मांग की जाएगी। केंद्र ने भंवरी के परिजनों को न्याय व सुरक्षा देने की भी मांग की है।
दलित वकीलों का पैनल करेगा पैरवी
दलित अधिकार केंद्र ने दलित वकीलों का पैनल बना कर भंवरी केस की निगरानी व पैरवी करने का निर्णय लिया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र के संरक्षक वकील पीएल मीमरोठ, संयोजिका सुमन देवठिया व विधिक प्रकोष्ठ संयोजक वकील ताराचंद वर्मा ने कहा कि यह पैनल जयपुर में वकालतनामा पेश करेगा। चूंकि इस केस में बड़े राजनेता फंसे हैं इसलिए स्पेशल पीपी नियुक्त करने की मांग की जाएगी। केंद्र ने भंवरी के परिजनों को न्याय व सुरक्षा देने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें