मंगलवार, 17 जनवरी 2012

भंवरी के बेटे का एक सवाल, जांच पर खड़ा हुआ सवालिया निशान!

जोधपुर.भंवरी के बेटे साहिल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीआई सही जांच कर रही है, लेकिन नहर में मिली घड़ी चार माह बाद भी चालू हालत में मिलने में जरूर कोई बात है। साहिल ने इस घड़ी को अपनी मां की ही बताया था, मगर इस तरह सवाल उठाने से सीबीआई की बरामदगी पर प्रश्न चिह्न् लग रहा है।

 



उसने यह भी कहा कि हालांकि नौकरी का फॉर्म भर दिया है, मगर वह नौकरी तब तक ज्वॉइन नहीं करेगा, जब तक उसकी मां की हड्डियों की फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आती और उसकी मौत की पुष्टि नहीं हो जाती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें