जोधपुर. भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में लिप्त लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की बहन इंद्रा का राजदार विमल सोमवार को सीबीआई की पकड़ में आ गया। सीबीआई ने सर्किट हाउस में उससे पूछताछ कर इंद्रा को गिरतार करने का प्रयास कर रही है।
विमल कुमार इंद्रा के साथ ही रहता था और गाडिय़ों में एलपीजी गैस भरने का धंधा संभालता था। इंद्रा की कार अक्सर वही चलाता था इसलिए इंद्रा जहां भी जाती विमल भी उसके साथ जाता था। ढाई माह पहले जब सीबीआई इंद्रा को सर्किट हाउस बुलाती थी तब भी वह उसके साथ होता था। मगर अब इंद्रा फरार है और उसकी तलाश में कई जगह छापे मारने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल रहा है।
विमल भी कई दिनों से संपर्क में नहीं आ रहा था। सोमवार को सीबीआई विमल तक पहुंच गई और पूछताछ के लिए उसे सर्किट हाउस बुला लिया। अब विमल के बताए ठिकानों पर सीबीआई इंद्रा और उसके साथ भागे शिक्षक रेशमाराम की तलाश कर रही है।
विमल कुमार इंद्रा के साथ ही रहता था और गाडिय़ों में एलपीजी गैस भरने का धंधा संभालता था। इंद्रा की कार अक्सर वही चलाता था इसलिए इंद्रा जहां भी जाती विमल भी उसके साथ जाता था। ढाई माह पहले जब सीबीआई इंद्रा को सर्किट हाउस बुलाती थी तब भी वह उसके साथ होता था। मगर अब इंद्रा फरार है और उसकी तलाश में कई जगह छापे मारने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल रहा है।
विमल भी कई दिनों से संपर्क में नहीं आ रहा था। सोमवार को सीबीआई विमल तक पहुंच गई और पूछताछ के लिए उसे सर्किट हाउस बुला लिया। अब विमल के बताए ठिकानों पर सीबीआई इंद्रा और उसके साथ भागे शिक्षक रेशमाराम की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें