जयपुर में प्रवासियों का मेला शुरू
जयपुर। जयपुर में शनिवार से प्रवासी भारतीयों का मेला शुरू हो गया। दसवें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 54 देशों के प्रवासी शिरकत करेंगे। "ग्लोबल इंडियन-इन्क्लूसिव ग्रोथ" विषय पर हो रहे सम्मेलन में 1350 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। केन्द्र, राज्य सरकार व सीआईआई की साझेदारी में हो रहे सम्मेलन के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सम्मेलन के सभी 24 सत्र बिड़ला सभागार में होंगे। सम्मेलन में शिरकत के लिए प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। अभी तक करीब एक हजार प्रवासी भारतीय जयपुर पहुंच चुके हैं।
स्टील किंग सहित कई हस्तियां होंगी शामिल
सम्मेलन में स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल, वेदांता समूह के मालिक अनिल अग्रवाल, एशिया की सबसे ताकतवर सौ महिलाओं में शामिल वेंचर केपिटलिस्ट लक्ष्मी प्रतूरी, लंदन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष लॉर्ड करण बिलमोरिया, यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन की 13वीं अध्यक्ष रेणू खटोर, पीएम सलाहकार सैम पित्रोदा, सांसद शशि थरूर, सीताराम येचुरी, निर्देशक प्रियदर्शन सहित कई हस्तियां शामिल होंगी।
सौर ऊर्जा पर सम्मेलन
बिड़ला ऑडिटोरियम में शनिवार को "भविष्य के लिए पानी प्रबंधन", "सौर ऊर्जा- निवेश एवं ग्रामीण विकास" एवं "स्वास्थ्य " विषय पर तीन सेमीनार होंगे। "पर्यटन" विषय पर भी एक सत्र और राज्य सरकार की ओर से "युवाओं पर एक विशेष परिचर्चा" होगी। रात्रि में जयपुर के सिटी पैलेस में पीबीडी प्रतिनिधियों के लिये एक सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम होगा और प्रतिनिधियों के सम्मान में केंद्रीय विदेशमंत्री रात्रि भोज देंगे।
प्रधानमंत्री करेंगे औपचारिक उद्घाटन
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केंद्रीय प्रवासी भारतीय मामलात मंत्री वायलर रवि, केन्द्रीय प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय के सचिव परवेज दीवान और सीआईआई के अध्यक्ष बी.मथ्थूरमन संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद बिडला ऑडिटोरियम में तीन प्लेनरी सेशनों का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय वित मंत्री प्रणव मुखर्जी एवं केंद्रीय भूतल राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी और केंन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के उद्बोधन होंगे।
दूसरे सत्र में केंद्रीय मंत्री वी. मोइली, सिंगापुर में भारतीय राजदूत जीएन पिल्ले, मलेशिया के डीएसएससामी वेलू , सांसद डॉ. शशि थरूर, सीताराम येचूरी और अनंत कुमार के साथ ही राजीव गांधी इंस्टीटयूट फॅार कांटेम्परेरी के निदेशक प्रो. जीमोहन गोपाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक ए. कृष्णाकुमार, सीआईआई के महाप्रबंधक चंद्रजीत बनर्जी का संबोधन होगा।
इसी प्रकार तीसरे सत्र में राज्यपाल शिवराज पाटील, प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा, मारीशस के कला एवं संस्कृति मंत्री एम.चोनी एवं कनाडा के मंत्री हरिन्दर ठाकर के संबोधन होंगे। इसके अलावा पीबीडी. ओरिशन सीरिज सत्र में सिंगापुर नेशनल यूर्निवसिटी के डीन एवं प्रो. किशोर महबूबानी मुख्य वक्ता होंगे। रात्रि में जयपुर के निकट सिसोदिया रानी के बाग में राजस्थानी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम देंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रतिनिधियों के सम्मान में रात्रि भोज होगा।
आएंगे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री
प्रवासी भारतीय दिवस के अन्तिम दिन सोमवार बिडला ऑडिटोरियम में प्लेनरी सेशन के साथ ही विभिन्न राज्यों जिनमें बिहार, गुजरात, गोवा, हरियाणा, झारखंड, केरल और मध्यप्रदेश शामिल हैं, के "ग्लोबल इंडियन" स्टेट इंनिशिऎटिव एण्ड अपोरिचनीटिज" विषय पर विशेष परिचर्चा सत्रों का आयोजन होगा। जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं दिगंबर कॉमथ, नरेंद्र मोदी, अर्जुन मुंडा, ओमान चांडी, शिवराज सिंह चौहान, पृथ्वीराज चव्हाण के भाग लेने की संभावना है।
इन सत्रों में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ई. अहमद, सांसद मोहम्मद अजहरूदीन, डॉ. गिरजा व्यास, राज्य की पर्यटन मंत्री बीना काक सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। अंतिम दिन होगा सम्मान सोमवार शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील करेंगी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
प्रवासी सम्मेलन पर एक नजर
* 10वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन
* 03 दिन, 24 सत्र
* 54 देशों के प्रवासी
* 15 सौ प्रवासी ले सकते हैं हिस्सा
* 06 राज्यों के सीएम व 10 केंद्रीय मंत्री भी पहुंचेंगे
जयपुर। जयपुर में शनिवार से प्रवासी भारतीयों का मेला शुरू हो गया। दसवें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 54 देशों के प्रवासी शिरकत करेंगे। "ग्लोबल इंडियन-इन्क्लूसिव ग्रोथ" विषय पर हो रहे सम्मेलन में 1350 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। केन्द्र, राज्य सरकार व सीआईआई की साझेदारी में हो रहे सम्मेलन के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सम्मेलन के सभी 24 सत्र बिड़ला सभागार में होंगे। सम्मेलन में शिरकत के लिए प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। अभी तक करीब एक हजार प्रवासी भारतीय जयपुर पहुंच चुके हैं।
स्टील किंग सहित कई हस्तियां होंगी शामिल
सम्मेलन में स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल, वेदांता समूह के मालिक अनिल अग्रवाल, एशिया की सबसे ताकतवर सौ महिलाओं में शामिल वेंचर केपिटलिस्ट लक्ष्मी प्रतूरी, लंदन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष लॉर्ड करण बिलमोरिया, यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन की 13वीं अध्यक्ष रेणू खटोर, पीएम सलाहकार सैम पित्रोदा, सांसद शशि थरूर, सीताराम येचुरी, निर्देशक प्रियदर्शन सहित कई हस्तियां शामिल होंगी।
सौर ऊर्जा पर सम्मेलन
बिड़ला ऑडिटोरियम में शनिवार को "भविष्य के लिए पानी प्रबंधन", "सौर ऊर्जा- निवेश एवं ग्रामीण विकास" एवं "स्वास्थ्य " विषय पर तीन सेमीनार होंगे। "पर्यटन" विषय पर भी एक सत्र और राज्य सरकार की ओर से "युवाओं पर एक विशेष परिचर्चा" होगी। रात्रि में जयपुर के सिटी पैलेस में पीबीडी प्रतिनिधियों के लिये एक सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम होगा और प्रतिनिधियों के सम्मान में केंद्रीय विदेशमंत्री रात्रि भोज देंगे।
प्रधानमंत्री करेंगे औपचारिक उद्घाटन
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केंद्रीय प्रवासी भारतीय मामलात मंत्री वायलर रवि, केन्द्रीय प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय के सचिव परवेज दीवान और सीआईआई के अध्यक्ष बी.मथ्थूरमन संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद बिडला ऑडिटोरियम में तीन प्लेनरी सेशनों का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय वित मंत्री प्रणव मुखर्जी एवं केंद्रीय भूतल राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी और केंन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के उद्बोधन होंगे।
दूसरे सत्र में केंद्रीय मंत्री वी. मोइली, सिंगापुर में भारतीय राजदूत जीएन पिल्ले, मलेशिया के डीएसएससामी वेलू , सांसद डॉ. शशि थरूर, सीताराम येचूरी और अनंत कुमार के साथ ही राजीव गांधी इंस्टीटयूट फॅार कांटेम्परेरी के निदेशक प्रो. जीमोहन गोपाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक ए. कृष्णाकुमार, सीआईआई के महाप्रबंधक चंद्रजीत बनर्जी का संबोधन होगा।
इसी प्रकार तीसरे सत्र में राज्यपाल शिवराज पाटील, प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा, मारीशस के कला एवं संस्कृति मंत्री एम.चोनी एवं कनाडा के मंत्री हरिन्दर ठाकर के संबोधन होंगे। इसके अलावा पीबीडी. ओरिशन सीरिज सत्र में सिंगापुर नेशनल यूर्निवसिटी के डीन एवं प्रो. किशोर महबूबानी मुख्य वक्ता होंगे। रात्रि में जयपुर के निकट सिसोदिया रानी के बाग में राजस्थानी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम देंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रतिनिधियों के सम्मान में रात्रि भोज होगा।
आएंगे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री
प्रवासी भारतीय दिवस के अन्तिम दिन सोमवार बिडला ऑडिटोरियम में प्लेनरी सेशन के साथ ही विभिन्न राज्यों जिनमें बिहार, गुजरात, गोवा, हरियाणा, झारखंड, केरल और मध्यप्रदेश शामिल हैं, के "ग्लोबल इंडियन" स्टेट इंनिशिऎटिव एण्ड अपोरिचनीटिज" विषय पर विशेष परिचर्चा सत्रों का आयोजन होगा। जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं दिगंबर कॉमथ, नरेंद्र मोदी, अर्जुन मुंडा, ओमान चांडी, शिवराज सिंह चौहान, पृथ्वीराज चव्हाण के भाग लेने की संभावना है।
इन सत्रों में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ई. अहमद, सांसद मोहम्मद अजहरूदीन, डॉ. गिरजा व्यास, राज्य की पर्यटन मंत्री बीना काक सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। अंतिम दिन होगा सम्मान सोमवार शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील करेंगी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
प्रवासी सम्मेलन पर एक नजर
* 10वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन
* 03 दिन, 24 सत्र
* 54 देशों के प्रवासी
* 15 सौ प्रवासी ले सकते हैं हिस्सा
* 06 राज्यों के सीएम व 10 केंद्रीय मंत्री भी पहुंचेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें