नौखड़ा में निकाली स्वास्थय जागरूकता रैली
बाड़मेर, 07 जनवरी, 2012 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की क्षेत्रीय प्रचार ईकाई बाड़मेर की ओर से स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण पर विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाड़मेर जिले के सिणधरी ब्लांक के नौखड़ा गांव में आज राजकीय सीनियर माध्यमिक विघालय परिसर से प्राथमिक स्वास्थय केन्द नौखड़ा तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को बाड़मेर जिले के सिणधरी ब्लांक के नौखड़ा ग्राम पंचायत के संरपच बागाराम, पूव उप प्रधान देवारामचौधरी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी उम्मेदसिह,प्राचार्यर रामलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में स्कूल के छात्र छात्राओं द्घारा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण पर 'जन जन का यही ही है नारा, स्वस्थ्य रहे परिवार हमारा', 'शिक्षा है अनमोल रतन पनें का तुम करों जतन' इत्यादि नारे लगाते हुए ग्राम नौखड़ा के विभिन्न मौहल्लों में होकर रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौखड़ा के परिसर में पंहुची। रैली में भाग लेने वाले 130 छात्रछात्राओं व ग्रामीणों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर ईकाई द्घारा निशुल्क टी शर्ट वितरित की गई।
चिकित्सा सेवाओं का अधिकाधिक लाभ उठाऐंउम्मेदसिह
बाड़मेर, 07 जनवरी,2012 गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए जननी शिशु सुरक्षा योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना में अब जननी के साथ साथ शिशुओं के जन्म की तीस दिनों तक सरकार द्घारा निशुल्क सेवाए दी जा रही है। ग्रामीणों को चिकित्सा सेंवाओं का अधिकाधिक फायदा उठाना चाहिऐं । यह बात भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर द्घारा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विशेष प्रचार अभियान के दौरान बाड़मेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौखड़ा में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी उम्मेदसिह ने कही।
सिंह ने कहा सरकार द्घारा 2 अक्टुबर 2011से सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क जांच एंव दवाईया वितरित की जा रही है। उन्होने इसका लाभ सबको लेने की अपील की।
इस अवसर पर नौखड़ा प्राथमिक स्वास्थय केन्द के प्रभारी राजो गुजर ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थय केन्दो पर कई तरह की सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं । मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत नि:ाुल्क इलाज के साथ दवाईउपलब्ध करवाई जा रही हैं इसको लेकर किसी तरह की भा्रन्ति से ग्रामीणो को सावचेंत रहना चाहिऐं।यह जैनरिक दवाईयां हर रोग के इलाज के प्रभावीहैं । उन्होने इस दौरान संस्थागत प्रसव मातृ एवं िु मृत्युदर के साथ परिवार कल्याण से जुड़ी योजनाओं की ानकारी दी उन्होने बेटाबेटी में फरक नही समझने एवंम कन्या भ्रुण तथा बालविवाह रोकने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान एवंम सहकारी समिति के अध्यक्ष देवाराम चौधरी एवं
संरपच वागाराम ने ग्रामीणों से नो से दूर रहने की अपील की उन्होने कहा कि
ग्रामीणों को िक्षा के साथ जुड़कर सरकारी योजनाओं का फायदा लेना चाहिऐं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बाडमेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण प्रचार अभियान एंव क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की गतिविधियो एंव कार्यओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रामलाल चौधरी ,ारिरिक िक्षक हबीब खांन, अध्यापक पूुनमाराम, पे्रमकुमार,अनिल कुमार, हाकमसिह, विरधाराम,खेराजराम के साथ आगंनवाडी कार्यकर्ता दरियादेवी,आा टीमोदेवी,हरितादेवी,गैरोदेवी एवं कन्हैयालाल उपस्थित थे।
डीएफपी बाड़मेर द्घारा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण पर मोखिक प्रश्नोत्तरी एवंम स्वस्थता एवं सफाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिला पुरूषों एंव विघालय के छात्र छात्राओं ने बचढ कर हिस्सा लेते हुए प्रश्नों का जबाब दिया। बावन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौखड़ा द्घारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें मैल नर्स सताराम चौधरी एवं त्रिलोक थौरी ने सेवाऐं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें