रविवार, 22 जनवरी 2012

तनसिंह जयंती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया


तनसिंह जयंती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया



जैसलमेर  तनसिंह जयंती पर होने वाले सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है। शनिवार को शैतानसिंह, मदनसिंह, बाबूसिंह आदि ने मोकला, खींवसर, सेऊवा, सोनू आदि में जनसंपर्क किया। मीडिया प्रभारी कंवराजसिंह ने बताया कि विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, चतराराम, जीवनसिंह ने थईयात, हमीरा, काणोद व मोहनगढ़ में जनसंपर्क किया। इसी प्रकार सगतसिंह, रेवंतसिंह, भगवानसिंह ने सोडाकोर, भैरवा, चांधन, धायसर, जावंध, सांवला आदि में जनसंपर्क किया। उदयसिंह के नेतृत्व में युवाओं ने डाबला, आकल, जोधा, भू, नरसिंगों की ढाणी, खारिया, आला, भोपा, अडबाला, शोभ आदि में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को होने वाले आयोजन में शरीक होने की अपील की।

कंवराजसिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर राजपूत सेवा समिति की बैठक गुलाबसिंह पिथला की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही अलग अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक में हडवंतसिंह, भंवरसिंह, भीखसिंह, सुल्तानसिंह, नरेन्द्रसिंह, कमलसिंह, उम्मेदसिंह, सवाईसिंह आदि ने भाग लिया।

पोकरण . तनसिंह जंयती को लेकर स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया गया। युवा प्रभारी मालमसिंह सनावड़ा के नेतृत्व में युवाओं ने रामदेवरा, लोहारकी, अजासर, दिधु, आसकंद्रा आदि क्षेत्रों का दौरा कर प्रचार प्रसार किया। उन्होंने 25 जनवरी को जैसलमेर में स्थित जवाहर राजपूत छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ गजेन्द्रसिंह बामणू, मानवेन्द्रसिंह मोकला, समन्द्रसिंह, गायड़सिंह, राजूसिंह, हेमसिंह, ओमसिंह, जगमाल आदि उपस्थित थे।

फलसूंड. तनसिंह जयंती में भाग लेने के लिए युवाओं ने फलसूंड, पारासर, मानासर, रावतपुरा, निम्बडीपाना, नेतासर में संपर्क किया। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में 25 जनवरी को जैसलमेर में आयोजित होने वाले समारोह में उपस्थित होने की अपील की। इस अवसर पर रतनसिंह, मेहताबसिंह पारासर, खेतसिंह, दानसिंह पारासर, सवाईसिंह सनावड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नाचना. तनसिंह जयंती को लेकर युवा कार्यकर्ताओं ने नाचना नहरी क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने शनिवार को टोटा, अजासर, दिधु, आसकंद्रा, सत्याया, ताड़ाना, अवाय, भदडिय़ा, बहादुरसिंह की ढाणी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को जैसलमेर में उपस्थित होने की अपील की। इस अवसर पर अजयपालसिंह अवाय, मेघसिंह अवाय, हेमसिंह सत्याया, मुल्तानसिंह अजासर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फतेहगढ़. उपखण्ड क्षेत्र में तनसिंह जयंती समारोह को लेकर सरपंच संघ के सचिव वीरसिंह तेजमालता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरभा, डांगरी, जोगीदास का गांव, तेजमालता, देवड़ा, फतेहगढ़, भीयासर सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें