लाखों के भू खंड महज दो सौ रुपए में दे दिए
गुड़ामालानी ग्राम पंचायत गुड़ामालानी के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह एवं ग्रामसेवक देवीसिंह राठौड़ के खिलाफ फर्जी पट्टा आंवटन कर गबन करने के खिलाफ पंचायत समिति धोरीमन्ना के प्रसार अधिकारी हेमाराम भील ने गुड़ामालानी थाना में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों के आवास के लिए आवंटित पट्टे को महज दो सौ रुपए में ही व्यक्ति विशेष को जारी कर दिया गया। फर्जी पट्टा जारी होने से राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
इनको किए पट्टे जारी: पूर्व पंचायत की ओर से चिमनाराम पुत्र जगा राम मेघवाल, दुर्गाराम पुत्र मिश्रा राम भील, अनवर खां पुत्र गफूर खां, राण मल पुत्र चंदनमल जैन, शंकरलाल पुत्र हीरालाल जैन, अनवर खां पुत्र गफूर खां कोटवाल के नाम मात्र दो सौ रुपए में पट्टे जारी कर दिए।
गरीबों को आवंटित थी जमीन: ग्राम पंचायत गुड़ामालानी के आबादी क्षेत्र में कृषि मंडी के सामने इंदिरा आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को स्थाई आवास के तहत 1990 में पक्का निर्माण कार्य करवा कर स्थापित करने की योजना थी। प्रसार अधिकारी हेमाराम ने बताया 31 जनवरी 2005 से 22 जनवरी तक बने पट्टों की जांच चल रही है। पूर्व पंचायत ने अपने कार्यकाल में करीब 1150 पट्टे जारी किए है।
नहीं हुई ऑडिट: पिछली पंचायत की 2007 से 2010 तक ऑडिट भी बकाया है। उसमें भी कई गबन खुलने के आसार है जिसकी ऑडिट होनी है।
पट्टा प्रकरण को लेकर हुआ था तनाव: पंचायत मुख्यालय पर पूर्व सरपंच एवं ग्राम सेवक की ओर से जारी एक पट्टे को लेकर तहसील परिसर के सामने समुदाय विशेष की ओर कब्जा करने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया जिस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।मामले की जांच करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें