उत्कृश्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय समारोह में 60 लोग सम्मानित होंगे
बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट कार्य करने वाले 60 जनों को जिला स्तरीय समारोह में प्रास्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि सम्मानित होने वालों में जेसीबी चालक रामदयाल चौधरी, कलाकार कालोनी निवासी जोगा खां, नि:ाक्त जन महिला सुश्री पप्पू कंवर, चूली के इलियास खां, नांद के राणाराम, रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक मदनलाल चौधरी, गुडामालानी थाने के कानि0 पूनमचन्द, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, आफिस कानूनगो गणपतसिंह, उप पंजीयक बद्रीनारायण, कनिश्ट लिपिक अणदाराम चौधरी, तहसील राजस्व लेखाकार झूमरलाल सोनी, छात्रा पप्पी, रूपा, एसबीबीजे उप प्रबन्धक कमलसिंह जाटव, वरिश्ठ रोकडपाल भंवरलाल जैलिया, कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रका विनोई, सांजटा के अध्यापक बांकाराम चौधरी, जनहित युवा संस्थान के अबरार मोहम्मद, आईटीआई के व.अ. पिताम्बर दास डलोरा, च.श्रे.कर्म. बाबुलाल, डिस्कॉम के कनिश्ट लिपिक जितेन्द्र छंगाणी, हेल्पर तेजदास वैश्णव, सांख्यिकी सहायक हीरालाल मालू, नरेगा के नेतसिंह, पीएचईडी के सहायक गेनाराम, सिवाना के छात्र नरेन्द्र कुमार, पटवारी ओम प्रका, जिला कार्यालय के कनिश्ट लिपिक मदनसिंह, च.श्रे.कर्म. गुणोाराम प्रजापत, जीएनएम तिलोक थोरी, एएनएम धीरजबाला जोाी, पीएचईडी के बेलदार धेवरचन्द, पटवारी रामकुमार गोयल, कनिश्ट लिपिक दुर्जनसिंह, नोखडा की छात्रा पुश्पा, व्याख्याता रतनाराम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सतीा खीवसरा, अध्यापक गणपतसिंह खींची, ठाकराराम, कनिश्ट लिपिक सवाईसिंह, नर्स द्वितीय हरदानराम चौधरी, बालोतरा के विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा, कनिश्ट लिपिक दीपाराम, पटवारी देवाराम, अध्यापक प्रकाचन्द्र खोजा, छात्रा कुमारी ओमी, कनिश्ट लिपिक आिश रंजन, प्रवक्ता मुको पचौरी, भारीरिक िक्षक जेसाराम चौधरी, पटवारी उदयसिंह सोा, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, प्रबोधक मेगाराम चौधरी, विभागाध्यक्ष रामकुमार जोाी, हाउस कीपर गिरधारीलाल भार्मा, तहसीलदार भूरसिंह राजपुरोहित, वाहन चालक सवाईसिंह व औशधि नियन्त्रक बी.एस. गहलोत भामिल है।
0-
बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट कार्य करने वाले 60 जनों को जिला स्तरीय समारोह में प्रास्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि सम्मानित होने वालों में जेसीबी चालक रामदयाल चौधरी, कलाकार कालोनी निवासी जोगा खां, नि:ाक्त जन महिला सुश्री पप्पू कंवर, चूली के इलियास खां, नांद के राणाराम, रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक मदनलाल चौधरी, गुडामालानी थाने के कानि0 पूनमचन्द, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, आफिस कानूनगो गणपतसिंह, उप पंजीयक बद्रीनारायण, कनिश्ट लिपिक अणदाराम चौधरी, तहसील राजस्व लेखाकार झूमरलाल सोनी, छात्रा पप्पी, रूपा, एसबीबीजे उप प्रबन्धक कमलसिंह जाटव, वरिश्ठ रोकडपाल भंवरलाल जैलिया, कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रका विनोई, सांजटा के अध्यापक बांकाराम चौधरी, जनहित युवा संस्थान के अबरार मोहम्मद, आईटीआई के व.अ. पिताम्बर दास डलोरा, च.श्रे.कर्म. बाबुलाल, डिस्कॉम के कनिश्ट लिपिक जितेन्द्र छंगाणी, हेल्पर तेजदास वैश्णव, सांख्यिकी सहायक हीरालाल मालू, नरेगा के नेतसिंह, पीएचईडी के सहायक गेनाराम, सिवाना के छात्र नरेन्द्र कुमार, पटवारी ओम प्रका, जिला कार्यालय के कनिश्ट लिपिक मदनसिंह, च.श्रे.कर्म. गुणोाराम प्रजापत, जीएनएम तिलोक थोरी, एएनएम धीरजबाला जोाी, पीएचईडी के बेलदार धेवरचन्द, पटवारी रामकुमार गोयल, कनिश्ट लिपिक दुर्जनसिंह, नोखडा की छात्रा पुश्पा, व्याख्याता रतनाराम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सतीा खीवसरा, अध्यापक गणपतसिंह खींची, ठाकराराम, कनिश्ट लिपिक सवाईसिंह, नर्स द्वितीय हरदानराम चौधरी, बालोतरा के विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा, कनिश्ट लिपिक दीपाराम, पटवारी देवाराम, अध्यापक प्रकाचन्द्र खोजा, छात्रा कुमारी ओमी, कनिश्ट लिपिक आिश रंजन, प्रवक्ता मुको पचौरी, भारीरिक िक्षक जेसाराम चौधरी, पटवारी उदयसिंह सोा, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, प्रबोधक मेगाराम चौधरी, विभागाध्यक्ष रामकुमार जोाी, हाउस कीपर गिरधारीलाल भार्मा, तहसीलदार भूरसिंह राजपुरोहित, वाहन चालक सवाईसिंह व औशधि नियन्त्रक बी.एस. गहलोत भामिल है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें