मंगलवार, 24 जनवरी 2012

भंवरी प्रकरण: बिलाड़ा प्रधान सहित 6 से पूछताछ

भंवरी प्रकरण: बिलाड़ा प्रधान सहित 6 से पूछताछ

जोधपुर . एएनएम भंवरी देवी प्रकरण की जांच में जुटी सीबीआई ने सोमवार को बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई सहित आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की। इस दौरान भंवरी का पुत्र साहिल भी मौजूद था। इधर, हाईकोर्ट में शहाबुद्दीन व सोहनलाल के आवाज के नमूने लेने को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई अब 25 जनवरी को होगी।

सूत्रों के अनुसार इन्द्रा का कार चालक विमल सोमवार को सीबीआई के समक्ष उपस्थित हुआ। उसे व भंवरी के पुत्र साहिल को आमने-सामने बिठाकर कई तथ्यों की पुष्टि का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि चालक विमल घटना के बाद भंवरी के बच्चों को कार में बैठाकर जयपुर ले गया था। वहां मलखान के कहने पर खरीदारी भी करवाई गई। साहिल ने साथ में किसी रिश्तेदार को लाने की बात स्वीकारी, लेकिन सीबीआई पूछताछ के बारे में उसने कुछ नहीं बताया।

इनसे हुई पूछताछ
सीबीआई ने सोमवार को बिलाड़ा प्रधान कुसुम, बरना गांव के पूर्व सरपंच गोपसिंह, चूना भट्टा मालिक गोरधनराम चौधरी, एनएएम विजय लक्ष्मी सहित तीन-चार महिलाओं से पूछताछ की। उधर, भंवरी प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 28 पुलिसकर्मियों को सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

दो और गवाहों के बयान दर्ज : सीबीआई ने दो और गवाह राजेश फोफलिया एवं रामनिवास ों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए। सीबीआई अब तक करीब एक दर्जन गवाहों के बयान करवा चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें