अवैध अंग्रेजी शराब के तीस कार्टन बरामद
बालोतरा। आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देमों की ढाणी इलाके में एक रहवासीय मकान से अवैध अंग्रेजी शराब के तीस कार्टन बरामद किए हैं। हरियाणा निर्मित इस शराब की कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है।
अतिरिक्त आयुक्त कमालुदीन खिलजी व जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम के निर्देशन में शनिवार को आबकारी निरीक्षक गजेंद्रसिंह राजपुरोहित, सहायक आबकारी अधिकारी नरेंद्रसिंह मीणा, चौहटन प्रहरा अधिकारी दईदानसिंह भाटी, बाड़मेर प्रहरा अधिकारी रूपसिंह चारण मय जाप्ता ने शनिवार को जोधपुर जिले से सटे बाड़मेर जिले के इलाके में अवैध शराब की रोकथाम व धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कल्याणपुर क्षेत्र के देमों की ढाणी इलाके में एक रहवासीय मकान पर दबिश देकर तलाशी ली। आरोपी हड़मतसिंह पुत्र सोहनसिंह फरार होने में कामयाब रहा। खेत में बने रहवासीय कमरे से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के तीस कार्टन पाए गए।
थाने से भागा सरपंच
शिव (बाड़मेर)। मॉडल विद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले विरोध प्रदर्शन व हाइवे जाम करने के मामले में आरोपी कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह राठौड़ शनिवार को पुलिस थाने से भाग गया।
पुलिस के अनुसार कस्बे के गडरा चौराहे से सरपंच को दोपहर में हाइवे जाम करने के मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस थाना लाया गया। यहां से मौका पाते ही सरपंच पुलिस थाने से भाग गया। थाने में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा पीछा करने पर सरपंच को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से पहले ही पकड़ भी लिया, लेकिन सरपंच वहां मौजूद कुछ लोगों के सहयोग से मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल गया। इस मामले में न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है एवं यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
रोजनामचे में दर्ज नहीं- नामजद आरोपी सरपंच को हाइवे जाम करने के आरोप में धारा 187 के तहत पूछताछ के लिया पुलिस थाने लाया गया था। हमने उसकी गिरफ्तारी रोजनामचे मे दर्ज नहीं की थी। वो यहां से भाग गया। -मनीष देव विश्वकर्मा, थानाधिकारी, शिव
तीन वाहनों से 25 टन गीली लकड़ी जब्त
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन वाहनों सहित छह गिरफ्तार
बाड़मेर वन विभाग के गश्ती दल ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग वाहनों से करीब 25 टन गीली लकड़ी जब्त करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गीली लकड़ी परिवहन की बढ़ती वारदातों को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में डीएफओ बीआर भादू ने अशोक कुमार रतनू के नेतृत्व में गश्ती दल का गठन कर रोजाना चैकिंग के निर्देश दिए थे। गश्ती दल प्रभारी रतनू ने बताया कि वनपाल निंबाराम, वन रक्षक दुर्गाराम चौधरी व भैराराम की टीम ने शुक्रवार रात एनएच-15 स्थित रामदेव होटल के पास नाकेबंदी की। इस दौरान रात करीब ढाई बजे टर्बो ट्रक को रुकवा तलाशी ली तो उसमें करीब 12 टन गीली लकड़ी बरामद हुई। इस पर ट्रक नंबर आरजे 19 जीबी 5691 को जब्त करते हुए ड्राइवर रोशन खां पुत्र साहिब खां और खलासी रामसिंह पुत्र भलसिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सुबह करीब पांच बजे पिकअप ट्रोला नंबर आरजे 16 जीए 1627 से करीब पांच-छह टन गीली लकड़ी बरामद कर ड्राइवर आलम खां पुत्र कचरा खां व खलासी आरूराम पुत्र गजाराम निवासी भोजारिया, तहसील चौहटन को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पिकअप ट्रोला नंबर आरजे 04 जीए 5113 में करीब पांच-छह टन गीली लकड़ी बरामद कर ड्राइवर जमाल खां पुत्र इमाम खां व खलासी बिल्लाराम निवासी भोजारिया तहसील चौहटन को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रतिबंधित किस्म की थी लकडिय़ां: वन विभाग की टीम की ओर से की गई कार्रवाई में आधा दर्जन वैरायटी की गीली लकडिय़ां जब्त की गई। टर्बो ट्रक में नीम, केर, खेजड़ी, टोटलिस, कुंभट व अकेसिया की लकड़ी मिली। इसी प्रकार दोनों पिकअप ट्रोला में कुंभट, खेजड़ी और केर की गीली लकड़ी बरामद की गई। शेष त्न पेज १५
फैक्ट्रियों में सप्लाई होती थी लकडिय़ां:
पूछताछ में हालांकि टर्बो ट्रक चालक ने अभी तक जुबान नहीं खोली है लेकिन पिकअप चालकों ने लकडिय़ां फैक्ट्रियों में सप्लाई करने की बात कबूली है। एक पिकअप चालक ने ग्वारगम फैक्ट्री तो दूसरे ने कवास में सप्लाई करने की बात कबूली।
बालोतरा। आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देमों की ढाणी इलाके में एक रहवासीय मकान से अवैध अंग्रेजी शराब के तीस कार्टन बरामद किए हैं। हरियाणा निर्मित इस शराब की कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है।
अतिरिक्त आयुक्त कमालुदीन खिलजी व जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम के निर्देशन में शनिवार को आबकारी निरीक्षक गजेंद्रसिंह राजपुरोहित, सहायक आबकारी अधिकारी नरेंद्रसिंह मीणा, चौहटन प्रहरा अधिकारी दईदानसिंह भाटी, बाड़मेर प्रहरा अधिकारी रूपसिंह चारण मय जाप्ता ने शनिवार को जोधपुर जिले से सटे बाड़मेर जिले के इलाके में अवैध शराब की रोकथाम व धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कल्याणपुर क्षेत्र के देमों की ढाणी इलाके में एक रहवासीय मकान पर दबिश देकर तलाशी ली। आरोपी हड़मतसिंह पुत्र सोहनसिंह फरार होने में कामयाब रहा। खेत में बने रहवासीय कमरे से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के तीस कार्टन पाए गए।
थाने से भागा सरपंच
शिव (बाड़मेर)। मॉडल विद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले विरोध प्रदर्शन व हाइवे जाम करने के मामले में आरोपी कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह राठौड़ शनिवार को पुलिस थाने से भाग गया।
पुलिस के अनुसार कस्बे के गडरा चौराहे से सरपंच को दोपहर में हाइवे जाम करने के मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस थाना लाया गया। यहां से मौका पाते ही सरपंच पुलिस थाने से भाग गया। थाने में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा पीछा करने पर सरपंच को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से पहले ही पकड़ भी लिया, लेकिन सरपंच वहां मौजूद कुछ लोगों के सहयोग से मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल गया। इस मामले में न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है एवं यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
रोजनामचे में दर्ज नहीं- नामजद आरोपी सरपंच को हाइवे जाम करने के आरोप में धारा 187 के तहत पूछताछ के लिया पुलिस थाने लाया गया था। हमने उसकी गिरफ्तारी रोजनामचे मे दर्ज नहीं की थी। वो यहां से भाग गया। -मनीष देव विश्वकर्मा, थानाधिकारी, शिव
तीन वाहनों से 25 टन गीली लकड़ी जब्त
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन वाहनों सहित छह गिरफ्तार
बाड़मेर वन विभाग के गश्ती दल ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग वाहनों से करीब 25 टन गीली लकड़ी जब्त करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गीली लकड़ी परिवहन की बढ़ती वारदातों को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में डीएफओ बीआर भादू ने अशोक कुमार रतनू के नेतृत्व में गश्ती दल का गठन कर रोजाना चैकिंग के निर्देश दिए थे। गश्ती दल प्रभारी रतनू ने बताया कि वनपाल निंबाराम, वन रक्षक दुर्गाराम चौधरी व भैराराम की टीम ने शुक्रवार रात एनएच-15 स्थित रामदेव होटल के पास नाकेबंदी की। इस दौरान रात करीब ढाई बजे टर्बो ट्रक को रुकवा तलाशी ली तो उसमें करीब 12 टन गीली लकड़ी बरामद हुई। इस पर ट्रक नंबर आरजे 19 जीबी 5691 को जब्त करते हुए ड्राइवर रोशन खां पुत्र साहिब खां और खलासी रामसिंह पुत्र भलसिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सुबह करीब पांच बजे पिकअप ट्रोला नंबर आरजे 16 जीए 1627 से करीब पांच-छह टन गीली लकड़ी बरामद कर ड्राइवर आलम खां पुत्र कचरा खां व खलासी आरूराम पुत्र गजाराम निवासी भोजारिया, तहसील चौहटन को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पिकअप ट्रोला नंबर आरजे 04 जीए 5113 में करीब पांच-छह टन गीली लकड़ी बरामद कर ड्राइवर जमाल खां पुत्र इमाम खां व खलासी बिल्लाराम निवासी भोजारिया तहसील चौहटन को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रतिबंधित किस्म की थी लकडिय़ां: वन विभाग की टीम की ओर से की गई कार्रवाई में आधा दर्जन वैरायटी की गीली लकडिय़ां जब्त की गई। टर्बो ट्रक में नीम, केर, खेजड़ी, टोटलिस, कुंभट व अकेसिया की लकड़ी मिली। इसी प्रकार दोनों पिकअप ट्रोला में कुंभट, खेजड़ी और केर की गीली लकड़ी बरामद की गई। शेष त्न पेज १५
फैक्ट्रियों में सप्लाई होती थी लकडिय़ां:
पूछताछ में हालांकि टर्बो ट्रक चालक ने अभी तक जुबान नहीं खोली है लेकिन पिकअप चालकों ने लकडिय़ां फैक्ट्रियों में सप्लाई करने की बात कबूली है। एक पिकअप चालक ने ग्वारगम फैक्ट्री तो दूसरे ने कवास में सप्लाई करने की बात कबूली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें