लोकायुक्त ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
आम जन के प्रति संवेदनाील बने गुप्ता
बाडमेर, 28 दिसम्बर। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति जी.एल. गुूप्ता ने अधिकारियों से आम जन के प्रति तत्परता एवं संवेदनाीलता के साथ कार्य करने को कहा है। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी पूरी गम्भीरता और जिम्मेदारी के साथ राजकीय कार्यो का निर्धारित समयावधि में जल्द से जल्द निर्वहन करें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता ने अधिकारियों को लोकायुक्त सचिवालय के उदृेयों, अधिकारों, कार्यप्रणाली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि लोकायुक्त से जो भी पत्र और टिप्पणीयां चाही जाए उन पर बिना किसी विलम्ब के तत्काल और सही सही जवाब भेजा जाए। उन्होने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त पत्रों के प्रति गम्भीरता बरती जाए तथा तत्काल प्रत्युतर भिजवाया जाए।
बैठक में लोकायुक्त सचिवालय के सचिव आर.के. बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा कि लोकायुक्त संस्था की ओर से िकायतों पर विभिन्न स्तरों पर पुश्टि तथा कार्यवाही की व्यवस्था है। अधिकारियों को चाहिए कि वे इससे भयभीत न हो और सही सही जानकारी भिजवाए। उन्होने कहा कि झूठी िकायत पाए जाने के बाद जांच में निर्दोश पाए जाने की स्थिति में अधिकारियों की प्रतिश्ठा बती है। उन्होने बताया कि बिना वजह काम को टालने तथा लोक सेवकों द्वारा किसी भी काम को विलम्बित कर देने जैसे मामलों में भी लोकायुक्त संस्था कार्यवाही कर सकता है। उन्होने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाित िकायतों के मामलों में लोकायुक्त संस्था द्वारा प्रसंज्ञान लिया जाकर कार्यवाही की जाती है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक जन समस्याओ ंकी सुनवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई के दौरान संबंध्िोत विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते है तथा प्राप्त िकायतों का रजिस्टर में इन्द्राज किया जाकर प्रभावी मोनिटरिंग की जा रही है। उन्होने विवास दिलाया कि जिले में अधिकारी लोकायुक्त द्वारा दिए गए निर्दों तथा भावनाओं के अनुरूप कार्य करेंगे।
0-
-2-
लोकायुक्त गुप्ता ने की जन सुनवाई
बाडमेर, 28 दिसम्बर। लोकायुक्त न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता द्वारा बुधवार को सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई की गई। इस दौरान उन्होने लोगों की समस्याओं तथा िकायतों को ध्यैय पूर्वक सुना तथा उनके आवेदन पत्र प्राप्त किए।
लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता द्वारा जन सुनवाई के दौरान भूमि आवंटन, अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने, वोल्टैज नहीं आने, प्लोट पर कब्जा करने सहित विभिन्न मुद्दों से जुडे प्रार्थना पत्र परिवादियों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिस पर उन्होने कहा कि लोकायुक्त क्षेत्राधिकार के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर आवयक कार्यवाही की जाएगी।
जन सुनवाई के दौरान लोकायुक्त संचिवालय के सचिव आर.के. बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके भी उपस्थित थे। इसके पचात उन्होने जिले के गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक कर चर्चा की।
0-
आम जन के प्रति संवेदनाील बने गुप्ता
बाडमेर, 28 दिसम्बर। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति जी.एल. गुूप्ता ने अधिकारियों से आम जन के प्रति तत्परता एवं संवेदनाीलता के साथ कार्य करने को कहा है। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी पूरी गम्भीरता और जिम्मेदारी के साथ राजकीय कार्यो का निर्धारित समयावधि में जल्द से जल्द निर्वहन करें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता ने अधिकारियों को लोकायुक्त सचिवालय के उदृेयों, अधिकारों, कार्यप्रणाली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि लोकायुक्त से जो भी पत्र और टिप्पणीयां चाही जाए उन पर बिना किसी विलम्ब के तत्काल और सही सही जवाब भेजा जाए। उन्होने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त पत्रों के प्रति गम्भीरता बरती जाए तथा तत्काल प्रत्युतर भिजवाया जाए।
बैठक में लोकायुक्त सचिवालय के सचिव आर.के. बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा कि लोकायुक्त संस्था की ओर से िकायतों पर विभिन्न स्तरों पर पुश्टि तथा कार्यवाही की व्यवस्था है। अधिकारियों को चाहिए कि वे इससे भयभीत न हो और सही सही जानकारी भिजवाए। उन्होने कहा कि झूठी िकायत पाए जाने के बाद जांच में निर्दोश पाए जाने की स्थिति में अधिकारियों की प्रतिश्ठा बती है। उन्होने बताया कि बिना वजह काम को टालने तथा लोक सेवकों द्वारा किसी भी काम को विलम्बित कर देने जैसे मामलों में भी लोकायुक्त संस्था कार्यवाही कर सकता है। उन्होने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाित िकायतों के मामलों में लोकायुक्त संस्था द्वारा प्रसंज्ञान लिया जाकर कार्यवाही की जाती है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक जन समस्याओ ंकी सुनवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई के दौरान संबंध्िोत विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते है तथा प्राप्त िकायतों का रजिस्टर में इन्द्राज किया जाकर प्रभावी मोनिटरिंग की जा रही है। उन्होने विवास दिलाया कि जिले में अधिकारी लोकायुक्त द्वारा दिए गए निर्दों तथा भावनाओं के अनुरूप कार्य करेंगे।
0-
-2-
लोकायुक्त गुप्ता ने की जन सुनवाई
बाडमेर, 28 दिसम्बर। लोकायुक्त न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता द्वारा बुधवार को सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई की गई। इस दौरान उन्होने लोगों की समस्याओं तथा िकायतों को ध्यैय पूर्वक सुना तथा उनके आवेदन पत्र प्राप्त किए।
लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता द्वारा जन सुनवाई के दौरान भूमि आवंटन, अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने, वोल्टैज नहीं आने, प्लोट पर कब्जा करने सहित विभिन्न मुद्दों से जुडे प्रार्थना पत्र परिवादियों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिस पर उन्होने कहा कि लोकायुक्त क्षेत्राधिकार के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर आवयक कार्यवाही की जाएगी।
जन सुनवाई के दौरान लोकायुक्त संचिवालय के सचिव आर.के. बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके भी उपस्थित थे। इसके पचात उन्होने जिले के गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक कर चर्चा की।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें