बुधवार, 28 दिसंबर 2011

बाड़मेर मायड भाषा री हूक दिखी बाड़मेर री जनता में ,

बाड़मेर मायड भाषा री हूक दिखी बाड़मेर री जनता में ,

आम जनता ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए पोस्ट कार्ड लिखे

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए आज बस्द्मेर की जनता ने हुंकार भरी .मायद भाषा री हूक बाड़मेर की जनता में दिखी .जनता ने सेकड़ो की तादाद में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा मोटियार परिषद् के तत्वाधान में बुधवार को कलेक्टर परिसर के बाहर राष्ट्रपति,प्रस्धान्मंत्री तथा संसद के नाम पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का आग्रह किया ,समिति के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान से आम जन को जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर परिसर के बाहर अभियान चलाया गया .जिसमे आम जनता ने जबरदस्त समर्थन देते हुए सेकड़ो की तादाद में पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता की गुहार की गयी .समिति के जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की आम जनता को अभियान से जोड़ने की कार्य योजना बनाई गयी हें जिसके तहत आज कलेज्क्टर परिसर के बाहर अभियान चला कर आम जनता से समर्थन मांगा गया,मोटियार परिषद् के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ प्रकाश सिंह पाली ,प्रेम शंकर मीणा विजय कुमार  ,रहमान जायाडू,अनिल शुखानी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,कबूल खान , ने आम  जनता को अभियान की जानकारी देते हुए पोस्ट कार्ड अभियान की महत्ता तथा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत से बताया गया .आम जनता ने अभियान के उद्देश्य की सराहना करते हुए पूरा समर्थन देने की  बात कही .कलेक्टर परिसर के बाहर आज सुबह  ग्यारह  बजे  से ही  आम जनता पोस्ट कार्ड लिखने के प्रति जस्ग्रुक नज़र आये .कलेक्टर परिसर के अन्दर हिसे में गुरूवार को अभियान चलाया जाएगा . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें