बुधवार, 28 दिसंबर 2011

अगर आप हकलाते हैं तो यह उपाय करें

कुछ लोगों के साथ एक बड़ी समस्या होती है कि वह जब बोलते हैं कि बीच-बीच में अटकते हैं यानी शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाते तथा एक समान गति से अपनी बात नहीं कर पाते। इसे हकलाना कहते हैं। यह समस्या कई लोगों के साथ होती है। अगर आप भी बोलते समय हकलाते हैं तो नीचे लिखे साधारण उपाय करके देखें। संभव है आपकी यह समस्या दूर जाएं। 
उपाय

- हकलाने से मुक्ति पाने के लिए विधि-विधानपूर्वक बुध यंत्र को निर्मित करवाकर उसके समक्ष बुध मंत्र का प्रतिदिन जप करें।

- हरे कपड़े में विधारा की जड़ लपेटकर अपनी दाईं भुजा में धारण करें। हकलाने की समस्या दूर हो जाएगी।

- हरा अकीक या एक्वामेरिन धारण करने से भी हकलाने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें