युद्घाभ्यास के लिए वायु एवर परिवहन
बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर वायु सेना और थल सेना के संयुक्त युद्ध अभ्यास महागुज्राज में भाग लेने आये वायु सेना के एवर आज वापस लौट आये .सरहद पर युद्ध अभ्यास के अंतिम चरण में पंहुचने पर पुनः एवर लौट आये हें कुछ समय से, दक्षिणपश्चिम वायु कमान एवं सेना की दक्षिणी कमान ॔महागुजराज’ / ॔सुदर्शनशक्ति’ नामक संयुक्त अभ्यास में जुटे हुए हैं। इस अभ्यास के अंतर्गत आज भारतीय सेना की पैराशूट बटालियन के पैराट्रूप्स को वायुसेना के ऐवरो, ए एन32 और आई एल76 परिवहन जहाजों से अभ्यास केन्द्र के बीच उतारा। यह कार्य दोनों कमानों ने तालमेल के साथ पूरा किया। परिवहन जहाजों के साथ वायुसेना के सू30 लड़ाकू विमानों को भी भेजा गया, जिनका कार्य था दुश्मन के लड़ाकू विमानों से सारी फौज को बचाना। यह कार्य बिना किसी समस्या के सही समय पर पूरा किया गया, जिसके पश्चात सभी परिवहन जहाज सुरक्षा के साथ वापस लौट आए। यह संपूर्ण कार्य वायु सेना बेस, जोधपुर द्वारा संचालित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें