जीजा ने दो सालों को मारे चाकू
पत्नी को लेने ससुराल गया था आरोपी
कोलायत. अपनी पत्नी को लेने उसके पीहर गए पति ने उसे भेजने से मना करने पर अपने दो सालों को चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों घायल युवकों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएचओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जेडी मगरा निवासी रामचंद्र झझू की रोही में स्थित हेतराम बिश्नोई के ट्यूबवैल पर अपनी पत्नी को लेने गया था। वहां उसके सालों ने अपनी बहिन को दो दिन और पीहर में छोडऩे के लिए कहा। इस पर जीजा व सालों के बीच विवाद बढ़ गया तो रामचंद्र ने चाकू से हंसराज व जेपी पर वार कर दिया। हंसराज के पेट में व जेपी की छाती में वार करने के बाद रामचंद्र मौके से फरार हो गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें