रविवार, 4 दिसंबर 2011

राष्ट्रपति सोमवार सेना के युद्ध अभ्यास देखने बाड़मेर आएँगी


राष्ट्रपति सोमवार  सेना के युद्ध अभ्यास देखने बाड़मेर आएँगी 




बाड़मेर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सोमवार को बाड़मेर के किसी स्थान पर आएँगी जहा वो सेना के युद्ध अभ्यास को देखेगी.राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल रविवार रात करीब आठ बजे जोधपुर पहुंचेंगी और सर्किट हाउस की बजाय अजीत भवन में ठहरेंगी। पहले उनका सर्किट हाउस में रुकने का कार्यक्रम था इसलिए पुलिस ने उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया था। अब सर्किट हाउस को सेफ हाउस के तौर पर रखा गया है।

राष्ट्रपति रविवार रात आठ बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और सीधे अजीत भवन पहुंचेंगी। सोमवार सुबह जोधपुर एयरबेस से हेलिकॉप्टर में बैठ कर बाड़मेर-जैसलमेर के ऑपरेशन एरिया में सेना का सुदर्शन शक्ति अभ्यास देखने जाएंगी। उसी दिन दोपहर दिल्ली लौट जाएंगी।

इधर सर्किट हाउस में उनके आने की तैयारियां तीन दिन से की जा रही है। पहले उनके सर्किट हाउस रुकने का कार्यक्रम होने के कारण सर्किट हाउस खाली करवा कर उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया था, अब उनके साथ आने वाले अफसर सर्किट हाउस ठहरेंगे। वहीं एक वीवीआईपी सुइट सेफ हाउस के रूप में तैयार कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें